Canada Visa: कनाडा का VISA दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी, पति-पत्नी पर केस दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, मोहाली। Canada Visa: कनाडा भेजने (Job in Canada) के नाम पर पंजाब (Punjab News) में लगातार ठगी हो रही है। कनाडा का वीजा (Canada Immigration) दिलाने के नाम पर रोज लाखों रुपए की ठगी ट्रैवल एजैंट कर रहे हैं। बावजूज इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे पंजाब के लोग लगातार ठगे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

एक ऐसा ही मामला पंजाब के मोहाली का आया है। मोहाली के थाना फेज-11 की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में पति-पत्नी पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान संजय सिंह और उसकी पत्नी अर्पणा सरगोतरा के रूप में हुई है।

Fraud Travel Agent in Punjab

संजय सिंह जेल में बंद है और अर्पणा फरार

ट्रैवल एजैंट दंपति के खिलाफ जिला संगरूर के गांव बामल के रहने वाले दलजीत सिंह ने केस दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई महिंदर सिंह ने बताया कि संजय सिंह रोपड़ जेल में बंद है और अर्पणा फरार है। इस दंपती पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

इमीग्रेशन दफ्तर में लिया था पैसा

पीड़ित दलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत 1 नवंबर, 2023 को एसएसपी मोहाली को दी थी। वह विज्ञापन देखकर दंपती के संपर्क में आए थे। आरोपी दंपती ने उन्हें मुलाकात के लिए फेज-10 में मकान नंबर 1574 में खोले गए अपने इमिग्रेशन दफ्तर में बुलाया था।

Canada Latest News
Canada Latest News

कनाडा भेजने के लिए 12 लाख मांगे

आरोपी दंपती ने उससे कनाडा का वीजा दिलाने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वह उसका 100 फीसदी वीजा लगवा देंगे और इसका खर्चा 12 लाख रुपये बताया। उसने वर्ष 2019 में आरोपियों को तीन लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन आरोपी दंपती ने पांच साल बाद भी उसका वीजा नहीं लगाया और न ही पैसे वापस किए।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

दलजीत सिंह ने बताया कि वे जब संजय सिंह के घर गए हैं, तो वहां ताला लगा था। पता किया तो लोगों ने बताया कि पति-पत्नी कई दिनों से फरार हैं। इस मामले की जांच डीएसपी ने की और आरोपी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *