Jalandhar News: जालंधर में 66 फुटी रोड पर अवैध रूप से बनी 20 दुकानें, अफसरों ने वसूली मोटी फीस!

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 66 फुटी रोड पर अवैध रूप से 20 दुकानें बनाई गई है। हैरानी की बात तो यह है कि ग्राउंड फ्लोर के बाद अब पहली मंजिल पर भी दुकाने बनाई जा रही है। नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने इन दुकानों से मोटी फीस वसूली है। जब कार्रवाई की बात आई, तो अफसरों ने सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का नाम लेकर बदनाम करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

यही नहीं, इन अवैध दुकानों का काम मेयर रहे जगदीश राजा और कमिश्नर ने रुकवा दिया था। लेकिन पिछले दो महीने से ये दुकानें फिर बनने लगी। इन 20 दुकानों में से लैंटर डाल कर ऊपरी मंजिल भी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि इसकी शिकायत निगम कमिश्नर के पास लंबित है।

जालंधर के 66 फुटी रोड पर बन रही दुकानें, जिसका डेढ़ साल पहले मेयर ने काम रुकवा दिया था

जालंधर में 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल से पहले मेन रोड पर करीब डेढ़ साल पहले 20 दुकानों की नींव भरकर रातोंरात पिलर खड़े कर दिए गए थे। शिकायत के बाद मेयर रहे जगदीश राजा औऱ तत्कालीन निगम अफसर ने काम रुकवा दिया था। इसके बाद इन दुकानों का काम बंद हो गया। पिलर वैसे के वैसे खड़े रह गए थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

करीब 2 साल बाद फिर से इन दुकानों के बाकी पिलर तैयार कर दिए। यही नहीं रातोंरात इनके लैंटर भी पड़ गए। इसके साथ ही इन दुकानों की ऊपरी मंजिल बनाने के लिए भी पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इन दुकानों में एक दुकान के बाहर White House प्रापर्टी का बोर्ड लगाया गया है।

नोटिस के बाद सील करना भूल गया निगम

नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल के आदेश पर एमटीपी विजय कुमार ने होटल Empire Square और इमारत की छत पर खुले Deck5 बार व रेस्टोरेंट के मालिक को फाइनल रिमाइंडर नोटिस जारी की है, इसके बाद अब इस दोनों फ्लोर को सील करने की कार्ऱवाई की जाएगी।

जालंधर के माडल टाउन स्थित वह इमारत, जिसमें Deck 5 रेस्टोंरेट खुला है
जालंधर के माडल टाउन स्थित Empire Square इमारत

591 माडल टाउन में जिस उद्देश्य के साथ नगर निगम से नक्शा पास करवाया गया था, वहां वैसी इमारत नहीं बनाई गई। हैरानी की बात तो यह है कि इमारत का कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पूरी तरह से इमारत में वायलेशन की गई। नगर निगम ने जो कंपलीशन जारी किया था, उसके विपरीत इस इमारत में न केवल होटल खोला गया, बल्कि टाप फ्लोर पर अवैध रूप से Deck5 बार और रेस्टोरेंट भी खोल दिया गया।

कामर्शियल इमारत में अवैध होटल खोला

अधिकारी कहते हैं कि कंपलीशन सर्टिफिकेट के बाद अगर इमारत कोई हेरफेर की जाती है तो सीधे तौर पर इमारत मालिक गुनहगार होते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्ऱवाई हो सकती है। इस इमारत का नक्शा कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के नाम से पास करवाया गया और कंपलीशन सर्टिफिकेट हासिल किया गया।

कुलदीप कौर घुम्मण पर हो सकती है कार्रवाई

नगर निगम के सूत्रों से पता चला है कि कुलदीप कौर घुम्मण एक बड़े आटो डीलर शोरूम के मालिक की पत्नी हैं। जबकि गुरजीत कौर एक रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी की पत्नी हैं। अब अगर नगर निगम कोई लीगल एक्शन लेता है तो कुलदीप कौर घुम्मण और गुरजीत कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक इस इमारत के टाप फ्लोर पर कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती। यानि किसी तरह से कोई कारोबारी काम नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि उक्त फ्लोर पर बार और रैस्टोरेंट खोला गया है।

Deck5 Model Town Jalandhar

सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए कमरे में खोला बार

इससे भी बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि टाफ फ्लोर के ऊपर भी सर्वेंट क्वाटर के नाम पर बनाए गए कमरे में भी शराब परोसी जाती है। जो कि इमारत में सर्वेंट क्वाटर बन ही नहीं सकता।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें

Neetu Shatran Wala| नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल | Great Khali ने पी*टा। नीटू का दर्द Daily Samvad




728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *