PIMS News: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और पिम्स ने शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की घोषणा की

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। PIMS News: पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन ग्रुप सीयूएमईजी यूके के बीच हुए करार का अमली जामा पहनाया गया। केंब्रिज यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल एजुकेशन ग्रुप के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने पिम्स की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में शिरकत की।

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजीव सूद मुख्यातिथि, पिम्स सोसायटी के डायरेक्टर डॉ. कंवरदीप सिंह गैस्ट आफ आनर और पीएमसी मैंबर डॉ. जैसमीन कौर दहिया के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप जलाकर की गई। इसके बाद पिम्स के एमबीबीएस के विद्यार्थियों की ओऱ से सरस्वती वंदना का गान कर सबका मन मोह लिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

पिम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. कंवलजीत सिंह ने कहा कि यह करार एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शोध कार्यों के लिए एक बेहतर माहौल पैदा करना है। इससे न सिर्फ हमारे संस्थान बल्कि वैश्विक चिकित्सा जगत को भी बड़े स्तर पर लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शैक्षणिक ढांचा, पाठ्यक्रम डिजाइन विकास, चिकित्सीय संचार व्यावहारिक कौशल (क्लीनिकल कम्यूनिकेशन एंड प्रेक्टिस स्किल), क्लीनिकल तर्क औऱ निर्णय लेने का कौशल (क्लीनिकल रीजिनिंग एंड डिसीजन मेकिंग स्किल), मुल्याकंन पद्धति (एसेसमेंट मेथोडालोजो), गुणवता आश्वासन औऱ शैक्षिणिक व्यवस्था की जानकारी देने पर केंद्रित रहा।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

मुख्यातिथि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजीव सूद ने कहा कि हम पंजाब में नया मेडिकल एजुकेशन सिस्टम करने जा रहे हैं। इससे मेडिकल एजुकेशन सिस्टम काफी मजबूत होगा । उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स को आगे ओर भी बेहतर सीखने को मिलेगा, जो पूरे विश्व में भारत का झंडा ओर ऊंचा करेंगें।

इस मौके पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के हेड चेरी फ्रांस ने कहा कि सीयूएमईजी पिम्स के साथ भागीदार बनकर गौरवांन्वित है। यह हमारे चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाता है। पिम्स की ओऱ से अपने विचारों और अभ्यासों को सांझा किए जाने से न सिर्फ हमारे बीज तालमेल में इजाफा होगा बल्कि यह मरीजों की संभालऔऱ चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आग बढ़ने की दिशा में भी काफी लाभकारी रहेगा।

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास

Ayodhya| आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास। Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *