Jaiphal Skin Benefits: स्किन केयर में जायफल का यूज करने से मिलेंगे ढेरों फायदे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Jaiphal Skin Benefits: दमकती और खिली-खिली त्वचा भला किसकी चाहत नहीं होती है। इसके लिए आप भी अक्सर तरह- तरह के नुस्खे आजमाते होंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

ऐसे में क्या आप चेहरे पर जायफल (Nutmeg) के इस्तेमाल के फायदे जानते हैं? बता दें, स्किन केयर में जायफल का यूज काफी कारगर है। ये एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है, जो आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इसे चेहरे पर घिसकर लगाने से स्किन के टेक्सचर में सुधार आता है।

पिगमेंटेशन दूर करता है

कई लोगों की स्किन में मेलेनिन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, इसे कम करने के लिए जायफल का यूज काफी अच्छा है। ये नेचुरली त्वचा को फेयर करके हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है और आपको ग्लोइंग स्किन दिलाने में भी ये बेहद कारगर होता है।

डेड स्किन सेल्स हटाता है

जायफल डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके चेहरे पर निखार बरकरार रखने में सहायक होता है। ये एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जो सेंसिटिव स्किन टाइट के लोगों को भी सूट कर जाता है। स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सही फायदा लेने के लिए स्किन को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना भी जरूरी है।

कील-मुंहासे खत्म करता है

ये एंटी एक्ने गुणों का खजाना है। जायफल में एक्टिव कंपाउंड मिरिस्टिसिन है जो कि एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुणों के लिए जाना जाता है। ऐसे में यह एक्ने कॉजिंग बैक्टीरिया को किल करने में मदद करता है।

डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाता है

जायफल को घिसकर इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होने लगते हैं। आंखों के आस-पास पिग्मेंटेशन को ये ठीक करता है। इसके अलावा स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करके ग्लोइंग बनाता है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास

Ayodhya| आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास। Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *