Budhwar Ke Upay: बुधवार को करें ये उपाय, गणेश भगवान की बरसेगी कृपा

Daily Samvad
3 Min Read
Lord Ganesh

डेली संवाद, जालंधर। Budhwar Ke Upay: आज बुधवार है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान शिव जी के पुत्र भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन विधिपूर्वक भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना और व्रत का करने का विधान है। ज्योतिष कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गणपति बप्पा की पूजा करने की राय देते हैं।

ये भी पढ़े: जालंधर के कालोनाइजर ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

ज्योतिषियों की मान्यता है कि भगवान गणेश जी की पूजा करने से सौभाग्य और आय में बढ़ोतरी होती है। साथ ही शुभ कामों में सफलता हासिल होती है। ज्योतिष शास्त्र में भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए उपाय करने का विधान है। अगर आप जीवन के आर्थिक संकट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन यहां बताए गए उपाय अवश्य करें।

Ganesh Chaturthi

बुधवार के उपाय (Budhwar Ke Upay)

अगर आप जीवन में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश जी पूजा की करें। इस दौरान निम्न मंत्र का 21 बार जाप करें और भगवान जी को नारियल चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं खत्म होती हैं।

वक्रतुण्ड महाकाय

सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव

सर्वकार्येषु सर्वदा॥

आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य अर्पित करें। इसके बाद भगवान गणेश जी का विधिपूर्वक अभिषेक करें और उनकी पूजा कर विशेष भोग लगाएं। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान गणेश जी की कृपा से आर्थिक संकट दूर होते हैं।

साबुत मूंग दाल किसी गरीब को दान करें

बिजनेस और करियर में उन्नति और तरक्की पाने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार साबुत मूंग दाल किसी गरीब को दान करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। इससे बिजनेस और करियर में वृद्धि होती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अपनी मनचाही मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें दुर्वा और शमी का पत्ता चढ़ाएं। इस उपाय को हर बुधवार को करने से इंसान की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।

अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स की खैर नहीं, देखें VIDEO

JALANDHAR में डिच मैन का खौफ, आखिर बिल्डर्स क्यों करते हैं गलत काम? Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *