डेली संवाद, मुंबई। Ashok Chavan: (Former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan quits Congress) लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासत रंग बदलने लगी है। महाराष्ट्र कांग्रेस में मिलिंद देवड़ा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में अभी और बड़ी भगदड़ मच सकती है। दरअसल पार्टी के भीतर तकरीबन 12 से ज्यादा बड़े नेता पार्टी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे हैं। अगले कुछ दिन के भीतर अगर विपक्षी दलों के साथ बातचीत बनती है, तो यह लोग भी कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं। कई नेता तो कांग्रेस के विधायक भी हैं।

सियासी समीकरण बिगड़ता हुआ नजर आ रहा
दरअसल पार्टी के भीतर मची भगदड़ पीछे बड़ी वजह शिवसेना के साथ हुए कांग्रेस का करार का माना जा रहा है। इसी करार के चलते महाराष्ट्र में कुछ कांग्रेस के नेताओं का अपने अपने इलाकों में सियासी समीकरण बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है।
12 नेता कांग्रेस छोड़ने को तैयार
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर तकरीबन 12 और ऐसे बड़े नेता हैं, जो जल्द ही पार्टी का दामन छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा इसी बात की है कि मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी के कुछ करीबी नेता इन दोनों लोगों के पार्टी छोड़ने के साथ ही कांग्रेस से अलग होने की जुगत में हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
फिलहाल महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि कांग्रेस के तकरीबन 12 से ज्यादा बड़े नेता नेतृत्व से खुश नहीं है। इन नेताओं ने अपना विरोध भी पार्टी आलाकमान और जिम्मेदार पदाधिकारी तक पहुंचाया है। ऐसे में अगर इन नेताओं की बात नहीं सुनी गई तो यह नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं।
हमारे नन्दी बाबा और कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं






