Jalandhar News: “आप की सरकार आप के द्वार” मुहिम के तहत विधायक रमन अरोड़ा ने सुनी लोगों की समस्याएं

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की ओर से आए दिन शानदार कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों का लगातार सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।

“आप की सरकार आप के द्वार” मुहिम को शुरु कर आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि लोगों के दुखों को माननीय मुख्यमंत्री बखूबी समझते हैं। उक्त बात सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 68 में पढ़ते सरस्वती विहार के कम्युनिटी हॉल में लोगों से मिल करके की।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि आप की सरकार आप के द्वार में लोगों को कैंप से अधिक लाभ मिल रहा हैं। कैंप में विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज निखिल अरोड़ा भी मौजूद रहे।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कहा था कि उनकी सरकार आने पर सरकारी अधिकारी लोगों के बीच पहुंच कर लोगों के कार्य पारिदर्शता से करेंगे।

पंजाब सरकार ने वायदा पूरा किया

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा पंजाब निवासियों से किया वायदा पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रत्येक गांव व शहरो में इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें करीब 43 तरह की सेवाएं लोगों को घर बैठे ही प्राप्त हो रही हैं।

ये भी पढ़ें – जालंधर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली ताबड़तोड़ गोलियां

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने जिस उम्मीद से आम आदमी पार्टी की सरकार को बहुमत दिलाकर जीत दिलाई थी। सरकार ने लोगों की उस उम्मीद को पूरा कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब की आप सरकार द्वारा लोगों की सहुलियत के लिए ओर भी अच्छे कदम उठाए जाएंगे। सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने आप दी सरकार, आप दे द्वार के तहत कैंप में आए लाभार्थियों को दस्तावेज भी सौंपे।

कैंप में जन्म सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढ़ापा पैशन, बिलों का भुगतान, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट, फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, मृत्यु सर्टीफिकेट इत्यादि अन्य लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

शंभू बॉर्डर किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, देखें

Farmers Protest। शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े| Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *