डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस थाने के पास चल रही लाटरी की दुकान पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सत्ताधारी विधायक ने छापा मारकर दड़ा सट्टा और लाटरी की दुकान का भंडाभोड़ किया। विधाय़क की छापेमारी के बाद वहां हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक जालंधर वेस्ट हलके में बस्ती बावा खेल की नहर के पास लाटरी और दड़ा सट्टा की दुकान चल रही थी। लोगों ने इसकी शिकायत विधायक शीतल अंगुराल से की। अंगुराल ने आज सीधे दुकान पर छापा मारा और लाटरी व दड़ा सट्टा की दुकान का भंडाफोड़ किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
शीतल अंगुराल ने मौके पर बस्ती बावा खेल के एसएचओ को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस का कोई मुलाजिम लाटरी की दुकान पर नहीं पहुंचा। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है, लाटरी व दड़ा सट्टा की दुकान नहीं चलने देंगे।
Ravindra day School की इमारत पर नगर निगम का बड़ा एक्शन






