India Economic Growth: क्या है भारत की आर्थिक तरक्की का राज? यहां पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। India Economic Growth: भारत ने 2003 से 2007 के बीच दमदार आर्थिक ग्रोथ दर्ज की थी, जब दुनियाभर में आर्थिक मंदी के बादल छाए हुए थे। उस वक्त भारत की औसत जीडीपी ग्रोथ 8 प्रतिशत से अधिक थी। अब अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी Morgan Stanley का कहना है कि भारत दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ते हुए वही कारनामा फिर से दोहरा सकता है।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट ‘The Viewpoint: India- Why this feels like 2003-07’ में कहा, ‘भारत में एक दशक तक जीडीपी में निवेश में लगातार गिरावट दिखी। लेकिन, अब पूंजीगत खर्च यानी विकास कार्यों और रोजगार पैदा करने वाली योजनाओं में निवेश बढ़ा है। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को इसका फायदा मिल रहा है।’

अमेरिकी कंपनी ने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि पूंजीगत खर्च का इस चक्र के आगे भी जारी रहने की काफी गुंजाइश है। इसलिए भारत के इकोनॉमी में जो तेजी दिख रही है, वो 2003-07 वाले दौर की तरह है।’

भारत की आर्थिक तरक्की का राज क्या है?

भारत में फिलहाल खपत का स्तर काफी अच्छा हो गया है। सरकार खुद विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर खर्च कर रही है। शहरी उपभोक्ताओं ने रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों के साथ गाड़ी और प्रॉपर्टी खरीदने पर खूब पैसे खर्च कर रहे हैं। यह चलन ग्रामीण उपभोक्ताओं में दिख रहा है।

घरेलू खपत के मोर्चे पर अच्छे प्रदर्शन के साथ ही भारत का निर्यात भी बेहतर हुआ है। फरवरी में निर्यात स्तर का पिछले 11 महीनों में सबसे अधिक रहा। सरकार का यह भी अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत निर्यात के मामले में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। इन सबसे भारत की तरक्की की रफ्तार तेज हो रही है।

खर्च में बढ़ोतरी जीडीपी में निवेश- मॉर्गन स्टेनली

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि भारत में उपभोक्ताओं ने जो खर्च बढ़ाया है, वह इन्वेस्टमेंट-टू-जीडीपी रेश्यो में वृद्धि है। इस तरह की ग्रोथ 2003 से 2007 के बीच भी हुई थी और यह 39 फीसदी तक पहुंच गया था। जीडीपी में निवेश वित्त वर्ष 2011 में अपने पीक पर पहुंच गया और अगले 1 दशक तक इसमें गिरावट दर्ज की गई।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर यह है कि इन्वेस्टमेंट-टू-जीडीपी रेश्यो में फिर से इजाफा हो रहा है। यह अनुपात फिर से जीडीपी के 34 फीसदी तक पहुंच गया है और हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 तक यह बढ़कर 36 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

पूंजीगत खर्च बढ़ने से क्या होता है?

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि 2003-07 के दौरान पूंजीगत खर्च में बड़े उछाल के चलते उत्पादकता बढ़ी, रोजगार के नए अवसर पैदा हुए। लोगों की आमदनी भी बढ़ी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

मजबूत अर्थव्यवस्था ने जैसे-जैसे अधिक श्रम को रोजगार दिया, जीडीपी में बचत भी वित्त वर्ष 2008 में 39 प्रतिशत हो गई थी, जो वित्त वर्ष 2003 में 28 फीसदी थी। यही चीज आने वाले कुछ वर्षों में भी दिख सकती है।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *