Good Friday Wishes 2024: आज है Good Friday, प्रभु यीशु के प्यार और धर्म वाले विचार करें शेयर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Good Friday Wishes 2024: आज 29 मार्च है। गुड फ्राइडे (Good Friday wishes) 29 मार्च, 2024 यानी आज मनाया जा रहा है, दुनिया भर के ईसाइयों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, जिस वजह से कैल्वरी में उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

गुड फ्राइडे (Good Friday wishes) का गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, क्योंकि वे बलिदान और दिव्य प्रेम का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि वे ईश्वर के पुत्र और मसीहा थे। साथ ही आज भी लोग उन्हें ईश्वर का स्वरूप मानते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

ऐसे में आज हम गुड फ्राइडे (Good Friday wishes) के अवसर पर प्रियजनों को भेजने के लिए कुछ संदेश आपके साथ साझा करेंगे, जिससे आपका यह दिन और भी अच्छा बीते। तो आइए पढ़ते हैं Good Friday wishes।

Lord Jesus
Lord Jesus

गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं (Good Friday wishes)

  • सर्वशक्तिमान आपको और आपके प्रियजनों को सर्वोत्तम आशीर्वाद प्रदान करें, आपका गुड फ्राइडे अच्छा बीते।
  • मैं प्रार्थना करता हूं कि यीशु का प्यार आपके दिल को हमेशा दिव्य खुशी से भर दे, आपको गुड फ्राइडे पर यीशु का आशीर्वाद प्राप्त हो।
  • मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका विश्वास ईश्वर से कभी न हटे।
  • यह गुड फ्राइडे आपके जीवन में शांति और समृद्धि लेकर आए।
  • पवित्र आत्मा आपको किसी भी खतरे से बचाए और ईश्वर आपको धर्म का मार्ग दिखाएं।
  • जिस दिन हमारा मन ईश्वर को याद करने लगेगा उनके बारे में दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा, उस दिन से हमारी सभी परेशानियां हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
  • गुड फ्राइडे की भावना आपकी आत्मा में पवित्रता और शक्ति लाए।
  • यह यीशु का दिन है, जो गुड फ्राइडे को अच्छा बनाता है।
  • जब तक आपके जीवन में गुड फ्राइडे नहीं आता, तब तक ईस्टर संडे नहीं हो सकता।
  • यीशु मसीह ने हमारे पापों को माफ कर दिया और दर्द को चुपचाप सह लिया, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि बदले में उन्हें भी वही मिलेगा।

जालंधर पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *