डेली सवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती शुरू हो गई है। बीएसएफ में एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2024 से शुरू हो गई है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। सब-इंस्पेक्टर वर्क्स- सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है। वहीं हेड कांस्टेबल प्लंबर के लिए 10वीं पास और आईटीआई और तीन साल का अनुभव जरूरी है। हेड कांस्टेबल कारपेंटर के लिए 10वीं पास और आईटीआई और तीन साल का अनुभव जरूरी है।
कांस्टेबल जेनरेटर ऑपरेटर के लिए 10वीं पास और आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन या डीजल/मोटर मैकेनिक) और तीन साल का अनुभव जरूरी है। इसके साथ ही कांस्टेबल जेनरेटर मैकेनिक – 10वीं पास और आईटीआई डीजल/मोटर मैकेनिक।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
वहीं कांस्टेबल लाइनमैन के लिए 10वीं पास और आईटीआई इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन और तीन साल का अनुभव आवश्यक है। असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक एएसआई के लिए प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक एएसआई के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। कांस्टेबल स्टोरमैन के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।