Canada News: कनाडा में पाकिस्तानी एयर होस्टेस ने फिर खिलाया ‘गुल’, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Daily Samvad
3 Min Read

कनाडा। Canada News: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस (Air Hostess) को कनाडा (Canada) के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Toronto International Airport) पर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी एयर होस्टेस (Pakistani Air Hostess) को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान अवैध पासपोर्ट के साथ पाया गया, जिसके बाद टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी एयर होस्टेस पीआईए की फ्लाइट पीके-789 के साथ टोरंटो पहुंची थी। इस दौरान उसके पास से कुछ पासपोर्ट ऐसे मिले जो उसके नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार, सानी के साथ केबिन क्रू में सात अन्य सदस्य सवार थे।

नो-फ्लाई कर्मियों की लिस्ट में डाला

खास बात ये है कि कनाडाई अधिकारियों ने इन सभी को नो-फ्लाई कर्मियों की लिस्ट में डाला हुआ था। इतना ही नहीं, केबिन क्रू के सभी सदस्यों ने डीजीएम की अपनी आईडी का इस्तेमाल करके डीजीएम फ्लाइट सर्विसेज से विशेष अनुमति हासिल की थी। ये भी मानक प्रक्रिया का उल्लंघन था।

पीआईए ने बयान जारी कर पुष्टि की

एयर होस्टेस के पकड़े जाने के बाद पीआईए ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को इस बारे में जानकारी है और कनाडा के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है। पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन कानूनी प्रक्रिया के पालन में पूर्ण सहयोग करेगी।

अवैध सामानों की तस्करी में शामिल

कनाडा में गिरफ्तार की गई पाकिस्तानी एयरहोस्टेस हिना सानी अवैध सामानों की तस्करी में शामिल रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिना सानी को पहले भी कनाडा में तस्करी के आरोपों में हिरासत में लिया जा चुका है। वैसे पीआईए की किसी एयर होस्टेस का पहला कारनामा नहीं है। पीआईए की एयर होस्टेस ऐसे कारनामों के लिए कुख्यात रही हैं।

इसके पहले बीती फरवरी में ही पीआईए की एयर होस्टेस कनाडा में अचानक से गायब हो गई थी। 26 फरवरी को पीआईए की एयर होस्टेस मरियम रजा इस्लामाबाद से टोरंटो पहुंची थी, उसे अगले दिन कराची की वापसी की फ्लाइट पर होना था, लेकिन वह पहुंची ही नहीं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

एयर होस्टेस के लापता होने की खबर पर जब उसके होटल में जांच की गई तो वहां एयर होस्टेस तो नहीं लेकिन उसका एक नोट मिला, जिस पर लिखा था- थैंक यू पीआईए। मरियम रजा के कनाडा में पहुंचकर गायब होने का ये पहला मामला नहीं था। इसके पहले कई पाकिस्तानी एयरहोस्टेस कनाडा पहुंचकर गायब हो चुकी हैं।

जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *