डेली संवाद, मुंबई। Guru Randhawa: काम करते रहने से ही काम मिलता रहेगा। यह मानना है गायकी के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का। जिनके गाने लोगों के दिल को छू जाते है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
सिंगिंग की दुनिया में बेतहाशा शोहरत कमाने के बाद भी सिंगर खुद को गायिक तक सीमित रखने के सोच को सही नहीं मानते हैं। यही कारण है कि उन्होंने म्यूजिक के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और वहां भी झंडे गाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
खाली बैठना नहीं है पसंद
गुरु रंधावा कहते हैं, “जब मेरे अपने गाने नहीं आए थे, तब भी मैं दूसरे गायकों के गाने गाकर शो कर दिया करता था। जब खाली बैठता हूं तो विचार आते हैं कि इतनी फुर्सत किस काम की।
मुझे व्यस्त रहना है। यही कारण है कि मैंने संगीत के साथ ही अभिनय को भी बतौर करियर अपनाया है। अभिनय में भी मैंने स्वयं को किसी जॉनर में नहीं बांधा है। मैं हर तरह की फिल्में करने को तैयार हूं।”
एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं गुरु
उन्होंने आगे कहा, “मेरी एक कनाडाई फिल्म आएगी है, जिसमें मैं गैंगस्टर की भूमिका में हूं। पंजाबी फिल्म शाहकोट में अलग पात्र है।
अब करियर के उस मुकाम पर हूं, जहां प्रयोग करना चाहता हूं। स्वयं को चुनौती देना चाहता हूं, ताकि जिन दर्शकों ने प्यार दिया है, उनको कुछ लौटा सकूं। संगीत से भी निकटता बनी हुई है।”
म्यूजिक के साथ बना रहेगा रिश्ता
म्यूजिक को लेकर गुरू रंधावा ने कहा, “स्वतंत्र गानों के साथ फिल्मों के लिए भी गाने बना रहा हूं। यह ऐसा काम है, जो मैं कभी भी कर सकता हूं। हालांकि इन दिनों काम के बावजूद मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा फुर्सत में हूं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
एक मिनट भी दिमाग को खाली नहीं रहने देना चाहता इसलिए गायकी और अभिनय को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता हूं।”
BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें






