डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुडा (PUDA) और जेडीए (JDA) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत से सैकड़ों एकड़ खेत बर्बाद हो गए। जिन सैकड़ों एकड़ खेत में कभी फसल लहलहाती थी, वहां अब जायज और नाजायज तरीके से फैक्ट्रियों से काला धुआं निकल रहा है। यह सिलसिला आज भी जारी है। इन गांवों को बचाने के लिए डेली संवाद कुछ एनजीओ के साथ मिलकर मुहिम शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
जालंधर में पठानकोट रोड और होशियारपुर रोड के बीच के कई गांव प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। इन गांवों में जायज और नाजायज तरीके से खेत खरीदकर कालोनियां काटी गई फिर वहां बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां लगाई गई। जालंधर के एक कालोनाईजर ने एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।
इन गांवों की जिंदगी निगल गया कालोनाइजर
जालंधर शहर से लगे हुए इलाके झंडू सिंघा, हजारा, पतारा, बोलीना, नूरपुर, धोगड़ी, चूहड़वाली, मदारा, लेसिरीवाल, कपूर पिंड, सिकंदरपुर, कबूलपुर, शेखे पिंड, जैतेवाली, जोहाला, भोजेवाल, मुबारकपुर, रायपुर रसूलपुर समेत कई गांवों के आसपास सैकड़ों एकड जमीन में या तो कालोनी काटी गई है या फिर इंडस्ट्रियल प्लाट बेचे जा रहे हैं।
न सीवरेज, न सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
इंडस्ट्रियल एरिया के नाम पर काटी जा रही कालोनियों में न तो सीवरेज की सुविधा है न ही किसी तरह की पानी की कोई सुविधा। यही नहीं इन इंडस्ट्रियल प्लाट वाली कालियों में न तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है न ही किसी तरह से प्रदूषण को रोकथाम करने वाली यूनिट बनाई गई है। जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांव इन इंडस्ट्रियल इलाके की चपेट में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
सूत्र बता रहे हैं कि पठानकोट बाईपास से लेकर धोगड़ी रोड और दूसरी तरफ लद्देवाली रोड से लेकर आगे झंडू सिंघा रोड के बीच सैकड़ों एकड़ गांवों के किसानों से सस्ते में खेती के लिए जमीन खरीद कर वहां इंडस्ट्रियल एरिया बना दिया गया। इसमें पुडा के कुछ अधिकारियों समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर शामिल है। इस पूरे खेल में शहर का एक बड़ा कालोनाइजर मास्टर माइंड बताया जा रहा है।
‘आओ मिलकर गांव बचाएं’ मुहिम में कई एनजीओ और समाज के बढ़िया लोग आगे आ रहे हैँ। गांव और खेती की जमीन को बचाने के लिए कई किसान भी आगे आए हैं। कई पत्रकार संगठन भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैँ। ऐसे में आप सभी का साथ चाहिए। (अगली कड़ी – क्या कहते हैं गांव के लोग, जालंधर के गांवों को खत्म करने की बड़ी साजिश का डेली संवाद करेगा पर्दाफाश)