Jalandhar News: निगम कमिश्नर का तुगलकी फरमान, मुलाजिम 24 घंटे ऑन रखें Mobile, बिना बताए छुट्टी पर गए तो खैर नहीं

Daily Samvad
2 Min Read
IAS-Gautam-Jain

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में स्टाफ की कमी और काम के प्रैशर से जूझ रहे कर्मचारियों को लेकर कमिश्नर ने एक और फरमान जारी कर दिया है। तीन दिन पहले वर्कलोड से बेहोश हुआ इंस्पैक्टर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ कि आज फिर से नया फरमान आ गया।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने नगर निगम के मुलाजिमों और A क्लास के अफसरों की छुट्टियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। कमिश्नर ने कहा है कि ग्रुप ए के अधिकारी बगैर छुट्टी की मंजूरी के शहर नहीं छोड़ सकते हैं। नहीं तो अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

मुलाजिमों पर होगी कार्रवाई

इसी तरह नगर निगम के बी, सी और डी ग्रुप के कर्मचारी अपने समर्थ अधिकारियों से छुट्टी की मंजूरी लेकर ही कहीं जा सकते हैं। बिना मंजूरी के छुट्टी पर गए या फिर स्टेशन छोड़ा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

पढ़ें नगर निगम के कमिश्नर का लेटर

काम के प्रेशर के कारण इंस्पैक्टर हो चुका है बेहोश

आपको बता दें कि नगर निगम में स्टाफ की कमी के चलते मुलाजिमों पर काम का सबसे ज्यादा प्रैशर है। वहीं, चुनाव आचार संहिता के कारण इन मुलाजिमों पर चुनावी कामकाज भी थोपा गया है। जिससे निगम मुलाजिमों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

पिछले दिनों काम के प्रैशर के कारण बिल्डिंग ब्रांच का इंस्पैक्टर नरिंदर मिड्डा काम के दौरान ही बेहोश हो गए थे, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। इंस्पैक्टर मिड्डा की हालत अभी तक सामान्य नहीं हुई है। निगम के कमिश्नर के इस आदेश के अधिकारियों ने तुगलकी फरमान बताया है।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप | Daily Samvad














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *