Lok Sabha Election: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, चुनाव चिन्ह की लिस्ट से बुलडोजर हटाया, जाने वजह

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों (Independent Candidates) को दिए जाने वाले चुनाव चिन्ह (Election Symbol) की सूची में से बुलडोजर को हटा दिया है। आपको बता दें कि पिछले कई साल से बुलडोजर भाजपा का प्रतीक बन गया है।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

इसके पीछे जिम्मेदारों ने कोई खास वजह तो नहीं बताई पर माना जा रहा है कि बीते कुछ वर्षों में बुलडोजर एक विशेष दल की पहचान बन चुका है। लिहाजा, इसे हटाना पड़ा। रोड रोलर समेत शृंगार के कई सामान, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित कई नई चीजें बतौर चुनाव चिह्न शामिल की गई हैं।

इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड करी

चुनाव आयोग की ओर से इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 190 चुनाव चिह्न हैं। इसमें जूता, चप्पल और जुराब भी शामिल हैं। चूड़ियां, मोती का हार, कान की बाली, अंगूठी को भी जोड़ा गया है।

दैनिक उपयोग से बाहर हो चुके कई सामान भी इस सूची में शामिल हैं। बरेली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची में से कोई चुनाव चिह्न मिलेगा।

सूची में खाने-पीने के सामान भी

सेब, फलों की टोकरी, बिस्कुट, डबल रोटी, केक, शिमला मिर्च, फूलगोभी, नारियल फार्म, अदरक, अंगूर, हरी मिर्च, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, नूडल्स, मूंगफली, मटर सूची में हैं। अखरोट, तरबूज भी चुनाव चिह्न की सूची में शामिल हैं।

बेबी वॉकर, कैरम बोर्ड, शतरंज बोर्ड, कलर ट्रे ब्रश, हाथ गाड़ी, स्कूल का बस्ता, टॉफियां, लूडो, लंच बॉक्स, पेन स्टैंड, पेंसिल बॉक्स, शार्पनर भी चुनाव चिह्न के रूप में प्रयोग किए जाएंगे। हारमोनियम, सितार, बांसुरी, वायलिन भी इस सूची में मौजूद हैं।

चुनाव चिह्न की सूची में दर्ज

कुछ ऐसे चुनाव निशान भी शामिल किए हैं जो चलन से बाहर हो गए हैं या होने की कगार पर हैं। इनमें हाथ से चलने वाली चक्की, डोली, टाइपराइटर, चारपाई, कुआं, टॉर्च, स्लेट, टेलीफोन, मूसल खरल, ब्लैक बोर्ड, चिमनी, कलम की निब, ग्रामोफोन, लेटर बॉक्स सहित अन्य कई चीजें शामिल हैं।

आधुनिक उपकरण भी शामिल

आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची से मोबाइल फोन को हटा दिया पर एयर कंडीशनर, लैपटॉप, कंप्यूटर, माउस, कैल्कुलेटर, सीसी कैमरा, ड्रिल मशीन, वैक्युम क्लीनर, पेन ड्राइव, ब्रेड टोस्टर, रिमोट, स्पैनर, स्टेपलर, स्टेथोस्कोप, एक्सटेंशन बोर्ड, माइक, मिक्सी, स्विच बोर्ड, सिरिंज, फ्राइंग पैन, हेडफोन, हेलमेट, रोबोट, रूम कूलर, हीटर समेत कई अन्य चीजें शामिल की हैं।

सूची में दर्ज अन्य मुक्त चुनाव चिन्ह

अलमारी, ऑटो-रिक्शा, गुब्बारा, बल्ला, बल्लेबाज, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, आदमी व पालयुक्त नौका, बक्सा, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, गैस सिलिंडर, गैस का चूल्हा, प्रेस, केतली, किचन सिंक, कड़ाही, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, प्रेशर कुकर, पंचिंग मशीन, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, पानी का जहाज, साबुनदानी, सोफा, झूला, मेज, टेलीविजन, ट्यूब लाइट आदि।

यह भी पढ़ें: जालंधर के कालोनाइजर ने एक दर्जन गांवों के लोगों की जिंदगी कर दी बर्बाद

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *