डेली संवाद, पंजाब। Punjab Politics: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अकाली दल की सरकार में मंत्री रहे सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत मलूका और IAS बहू भाजपा में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
बता दे कि IAS अधिकारी परमपाल कौर ने कुछ ही दिन पहले इस्तीफा दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक वह आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं। 2015 में ही उन्हें PCS से IAS कैडर पर प्रमोट किया गया था।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
भाजपा परमपाल कौर को बठिंडा लोकसभा सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है। यहां उनका मुकाबला अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की 3 बार की सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल से होगा।
BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें






