डेली संवाद, कनाडा। Canada News: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज भारतीय टीम में गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं। बुमराह ऐसे समय टीम में आए जब कप्तानी विराट कोहली के हाथों में आ चुकी थी। बुमराह अब दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं, जो अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 382 विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
बुमराह गुजरात से आते हैं, लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा समय आया जब वो बेहतर मौकों की तलाश में कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन तभी उनकी मुंबई इंडियंस में एंट्री हुई और यहां से उनका क्रिकेट करियर और जीवन पूरी तरह बदल गया।
आपके पास बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए- बुमराह
हाल ही में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने उनसे एक बार कनाडा जाने के बारे में पूछा। इसके जवाव में बुमराह ने कहा, “यहां गली-गली में 25 लड़के ऐसे मिल जाएंगे जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं, इसलिए आपके पास बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए।
मेरे अंकल वहां रहते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद हम वहां शिफ्ट हो जाएंगे। पहले हमारा पूरा परिवार जाने वाला था, लेकिन मेरी मां सांस्कृतिक बदलाव के लिए तैयार नहीं थीं।
मुझे खुशी है मैं यहां करियर बनाने में सफल रहा, वरना मैं कनाडाई टीम के लिए क्रिकेट या कुछ और काम कर रहा होता। खुशी है कि मैं भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं।”
जसप्रीत बुमराह का शानदार करियर
जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में किया था, जिसमें उन्होंने 2 अहम विकेट चटका कर काफी प्रभावित किया था। बुमराह उसके बाद 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट ले चुके हैं, वहीं 89 वनडे मैचों में उनके नाम 149 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
उन्होंने भारत के लिए 62 टी20 मैच खेलकर 74 विकेट भी चटकाए हैं। दूसरी ओर बुमराह आईपीएल में पिछले 12 साल से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और वो इस फ्रैंचाइज़ी के लिए 124 मैचों में 150 विकेट झटक चुके हैं। और इस जोड़े ने 4 सितंबर 2023 को अपने बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने उसका नाम “अंगद जसप्रीत बुमरा” (Angad Jasprit Bumrah) रखा।