Jalandhar News: जालंधर के ग्रीन माडल टाउन में मदर टेरेसा आश्रम के पास अवैध कामर्शियल निर्माण, निगम कमिश्नर से शिकायत, नोटिस जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में ग्रीन माडल टाउन (Green Model Town) में मदर टैरेसा अनाथालय (Mother Teresa Orphanage Green Model Town, Jalandhar, Punjab) के साथ अवैध रूप से हो रहे कामर्शियल निर्माण की शिकाय़त निगम कमिश्नर से की गई है। शिकायत के बाद इंस्पैक्टर ने नोटिस तो जारी कर दिया, लेकिन अब कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक ग्रीन माडल टाउन में मदर टेरेसा अनाथालय के बिल्कुल साथ अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई जा रही है। नगर निगम कमिश्नर को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि निर्माणाधीन कामर्शियल इमारत का न तो नक्शा पास है और न ही किसी तरह से कोई सीएलयू हुआ है। जिससे नगर निगम के लाखों रुपए की चपत लगाई गई है।

मदर टेरेसा अनाथालय के पास बन रही अवैध इमारत

पीपीआर मार्केट से जीटीबी नगर को जारी 120 फुटी रोड पर आजकल कामर्शियल निर्माण बढ़ गए हैं। क्योंकि इस सड़क की वैल्यू बढ़ गई है। मदर टेरेसा अनाथालय के पास बनाई जा रही कामर्शियल इमारत का अगर नक्शा पास होता तो निगम के खजाने में लाखों रुपए आते। क्योंकि इसका सीएलयू भी करवाना पड़ता।

यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी

इस संबंध में नगर निगम के इंस्पैक्टर नरिंदर मिड्डा ने कहा है कि उक्त कामर्शियल इमारत को नोटिस भेजा गया है। उस इमारत को डिमोलेशन के लिए एमटीपी विजय कुमार से अनुमति मांगी गई है। लेकिन अभी तक कार्रवाई के लिए अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद उक्त इमारत पर कार्रवाई होगी। वहीं, एमटीपी विजय कुमार ने कहा है कि उनके ध्यान में इस इमारत का मामला नहीं है।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *