डेली संवाद, बठिंडा। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के बठिंडा से सामने आ रही है। खबर है कि बठिंडा में आप विधायक पर गोलियां चली है। मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा के भुच्चो मंडी में आप विधायक जगसीर सिंह पर गोलियां चली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि हमलावर हमलावर फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए हुए थे। वहीं इस गोलीबारी में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
A fake news regarding attack on MLA Bhucho is doing rounds on social media. The facts of the matter are that two parties had gathered outside Bhucho Police Chowki.(1/2) #FakeDiKhairNahi pic.twitter.com/HkMHLEZFfG
— BATHINDA POLICE (@BathindaPolice) April 17, 2024
भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसी को लेकर बठिंडा पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया गया है पुलिस ने कहा कि भुच्चो थाने के बाहर दो पक्ष जमा हुए थे। विधायक उन्हें सुनने पहुंचे। इसी बीच विवाद हो गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ।