Canada News: कनाडा में भीषण एक्सीडैंट, मौके पर 4 भारतीय समेत पांच की मौत

Daily Samvad
3 Min Read
Canada News

टोरंटो (कनाडा)। Canada News: Accident in Canada- कनाडा में खतरनाक एक्सीडेंट के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। हुआ यूं कि Canada में दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे का पुलिस ने पीछा किया। लेकिन चोर फिल्मी स्टाइल में पुलिस से आंखमिचौली करता रहा।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इस बीच पुलिस ने उसे घेरने के लिए रांग साइड से गाड़ी दौड़ा दी। तब भी कनाडा पुलिस चोर को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो रही थी। पुलिस की गाड़ी गलत दिशा में होने से कई वाहन आपस में धड़ाधड़ टकरा गए। इस दुर्घटना में चोर समेत कनाडा घूमने गए भारतीय दंपति और उनके तीन महीने के पोते समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

चारों भारतीय सड़क हादसे का शिकार हो गए

चारों भारतीय उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गए जब ओंटारियो पुलिस की एक गाड़ी शराब की दुकान से लूट को अंजाम देने वाले संदिग्ध को पकड़ने के लिए गलत रास्ते पर आ गई और कई वाहनों की टक्कर हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि टोरंटो से करीब 50 किलोमीटर पूर्व व्हाइटबाय में राजमार्ग 401 पर हुई दुर्घटना में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

ओंटारियो विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में 60 वर्षीय एक पुरुष और 55 वर्षीय एक महिला भी शामिल है, जो भारत से आए थे। हालांकि, मृतकों का नाम जारी नहीं किया गया है। एसआईयू ने बताया कि दंपति का तीन महीने का पोता भी इस दर्दनाक हादसे में मारा गया। सोमवार को हुए इस हादसे के बाद कई घंटों तक राजमार्ग 401 बंद रहा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज

एजेंसी ने बताया कि नवजात के 33 वर्षीय पिता और 27 वर्षीय मां भी दुर्घटना की चपेट में आए वाहनों में से एक में यात्रा कर रहे थे जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआईयू ने कहा कि मां की हालत गंभीर है। सीबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, लूट को अंजाम देने वाला 21 वर्षीय संदिग्ध भी इस हादसे में मारा गया। इस हादसे में कम से कम 6 वाहन आपस में टकरा गए।

बृजभूषण की टिकट क्यों कटी? किसके डर गया बाहुबली सांसद















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *