Canada-Punjab News: पंजाब की बेटी ने कनाडा में बढ़ाया देश का मान, बनी अफसर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: पंजाब से आए दिन हजारों की संख्या में छात्र कनाडा (Study In Canada) में पढ़ाई के लिए जाते है। पंजाब के लोगों (Punjabi In Canada) का ज्यादातर सपना होता है वह कनाडा जाकर पढ़ाई करना और वहां पर बसना।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

वहीं कनाडा से एक खबर सामने आ रहा है जिसने पंजाब के साथ साथ देश का भी मान बढ़ाया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फरीदकोट की बेटी कोमलप्रीत कौर कनाडा पुलिस में सुधार अधिकारी बन गई हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

कोमलप्रीत कौर को कनाडा की सरकार ने स्केचवान में तैनात किया है। यहां हम आपको बता दे कि कोमलप्रीत फरीदकोट की डोगर बस्ती गली नंबर 9 निवासी पंजाब पुलिस के एएसआई दिलबाग सिंह और हरजिंदर कौर की बेटी है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज

बताया जा रहा है कि कोमलप्रीत साल 2014 में वीजे की पढ़ाई करने गई थी। कनाडा में पीआर होने के बाद उसने सुधार अधिकारी के लिए इंटरव्यू दिया। जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों का चयन किया गया, उनमें कोमलप्रीत भी शामिल हैं। बेटी की इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल बन गया है। परिवार वालों को लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।

पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, देखें स्पेशल रिपोर्ट















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *