Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत चन्नी AAP सांसद सीचेवाल से मिले, मांगा आशीर्वाद, सियासी गलियारे में हलचल तेज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Lok Sabha Election 2024: Congress candidate Charanjit Channi meets AAP MP Seechewal- लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में तरह तरह की राजनीति (Punjab Politics) शुरु हो गई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

जालंधर लोकसभा क्षेत्र (Jalandhar Lok Sabha) से कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आज तो कमाल ही कर दिया। कांग्रेस के चन्नी आज AAP के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल (Sant Balveer Singh Seechewal) से मुलाकात की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

लाडी शेरोवालिया भी मौजूद

पंजाब में AAP के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जिस वक्त चन्नी सीचेवाल से मिले, उनके साथ शाहकोट से कांग्रेसी विधायक रहे लाडी शेरोवालिया भी मौजूद थे।

देहात इलाके में सीचेवाल का खासा प्रभाव

चरणजीत सिंह चन्नी से सीचेवाल के पास पहुंचकर हलका शाहकोट, नकोदर, मेहतपुर सहित देहात के अन्य एरिया में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया। चन्नी के संत सीचेवाल की मुलाकात के बाद राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

सीचेवाल के साथ पंजाब का बड़ा हिस्सा

आपको बता दें कि, संत बलबीर सिंह सीचेवाल जालंधर और कपूरथला के रूरल एरिया में काफी पकड़ रखते हैं। वहीं, पंजाब में उन्हें लोग काफी मानते हैं। सीचेवाल की मदद से विदेश में फंसे दर्जनों युवकों को भारत लाया गया था। जिसके चलते सीचेवाल के साथ पंजाब का बड़ा हिस्सा चलता है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चन्नी जालंधर के हलका नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और बिलगा के वोटर्स को लुभाने में लगे हुए हैं। जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ जालंधर रूरल एरिया का बड़ा वोटबैंक चले। चन्नी के सीचेवाल के साथ मुलाकात के कुछ फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें वह सीचेवाल का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बृजभूषण की टिकट क्यों कटी? किसके डर गया बाहुबली सांसद















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *