डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि पंजाब में शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) द्वारा 10 सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल पर बड़ा एक्शन लिया गया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में शिक्षा विभाग द्वारा 10 सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग अब जल्द ही सभी को चार्जशीट करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
बता दे कि शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर की है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन 10 प्रिंसिपल को सस्पेंड किया गया है उनमें से एक प्रिंसिपल पंजाब से डेपुटेशन पर आया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज
शिक्षा विभाग ने उस प्रिंसिपल को सस्पेंड कर वापिस भेजने का फैसला किया है। मामला मई को सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने 4 सदस्यीय टीम गठित की और मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की थी और बाद में फैसला सुनाया गया।
पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, देखें स्पेशल रिपोर्ट






