Lok Sabha chunav: चौथे चरण का मतदान जारी, 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर मैदान में

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Lok Sabha chunav phase 4 live update: आज देश के अलग अलग हिस्सों में मतदान हो रही है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं। चौथे चरण की वोटिंग में केंद्रीय मंत्री गिरिराज व अर्जुन मुंडा, सपा मुखिया अखिलेश यादव, ओवैसी समेत 1717 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।

जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

हैदराबाद, तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत जिम्मेदारी का दिन है। मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है…।

अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *