Jalandhar News: सांसद बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने निगम अधिकारियों पर किया बड़ा एक्शन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सांसद बनते ही कांग्रेसी नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charnjeet Singh Channi) हरकत में आगए हैं। उन्होंने शहर में पानी के संकट से परेशान लोगों को पानी मुहैया करवाने के लिए नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और निगम अधिकारियों को कहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर

सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देशों और उनके फोन का इतना असर हुआ कि नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने वैस्ट हलके के कांग्रेसी नेताओं को फोन करके सभी शिकायतों बाबत जानकारी ली।

Charanjit-Singh-Channi
Charanjit-Singh-Channi

इसके तुरंत बाद नगर निगम की एक टीम बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र स्थित लसूडी मोहल्ला में भेजी गई ताकि वहां घरों में गंदा पानी सप्लाई होने संबंधी फाल्ट ढूंढा जा सके।”

सीवरों की सफाई सुपर सक्शन मशीनों से

निगम टीम ने लसूडी मोहल्ला में सीवरों के ढक्कन खोले तो उनमें ऊपर तक गार भरी हुई थी। इसके बाद फैसला लिया गया कि रात के समय पूरे क्षेत्र के सीवरों की सफाई सुपर सक्शन मशीनों से करवाई जाएगी और उसके बाद ही गंदा पानी आने संबंधी फाल्ट को दूर किया जाएगा।

गौरतलब है कि जिस प्रकार सीवर लाइनें ऊपर तक गार से भरी हुई थी, उससे लग रहा था कि पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र की सीवर लाइनों की सफाई ही नहीं की गई। पता चला है कि नगर निगम की विभिन्न टीमों ने वैस्ट क्षेत्र में कई और वार्डों में जाकर लोगों की शिकायतों को दूर करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के पूर्व पार्षद

आने वाले कुछ महीनों में पंजाब सरकार को नगर निगम चुनाव करवाने पड़ेंगे और जल्द ही पंजाब विधानसभा का आधा कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में शहर के वह कांग्रेसी काफी एक्टिव हो गए हैं जो निगम चुनावों के दावेदार हैं।

ऐसे कई कांग्रेसी दावेदार हर रोज निगम आकर न केवल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं बल्कि निगम के अफसरों से संपर्क करके वार्डों के काम इत्यादि भी करवाते रहते हैं।

अगले कुछ महीनों दौरान निगम चुनाव होने के बावजूद आम आदमी पार्टी की टिकट का कोई दावेदार इन दिनों निगम में दिखाई नहीं दे रहा। इक्का-दुक्का आप नेता कभी कभार निगम आते जरूर हैं परंतु निगम में उनकी भी कोई खास सुनवाई नहीं हो रही। आप संगठन का कोई नेता कई महीनों से निगम ऑफिस नहीं आया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद अपने संपर्क और पुराने रिश्तों का इस्तेमाल करके वार्डों में काम का क्रेडिट लिए जा रहे हैं और इस बहाने वार्डों में हाईलाइट भी हो रहे हैं। अब तो नवनिर्वाचित सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भी निगम की राजनीति में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *