Darshan news: फिल्मी दुनिया में सनसनी! हत्याकांड में फंसे अभिनेता दर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली।Darshan news : फिल्मी दुनिया में सनसनी! हत्याकांड में फंसे अभिनेता Darshan, जानें क्या है पूरा मामला कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े नाम, अभिनेता Darshan को एक ऐसे शख्स की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर उनकी सह-कलाकार पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे। ये गिरफ्तारी कर्नाटक के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि Darshan को उनके प्रशंसक “चैलेंजिंग स्टार” के नाम से जानते हैं।

यह भी पढ़ें:-Weather Update: पंजाब-हरियाणा और यूपी में हीटवेव का अलर्ट, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, पढ़ें मौसम का हाल

मामला क्या है?

47 वर्षीय दर्शन को आज सुबह उनके मैसूर स्थित फार्म हाउस से हिरासत में लिया गया था। इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दर्शन(Darshan) और उनकी सह-अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं। हत्या का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय रितेश स्वामी के रूप में हुई है। उनकी लाश 9 जून को बेंगलुरु में मिली थी। रितेश एक फार्मा कंपनी में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि रितेश ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे।

Darshan कि गिरफ्तारी कैसे हुई?

कुछ आवारा कुत्तों द्वारा नाले से एक शव को खींचते हुए देखने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। शव पर चोट के निशान थे। जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया जिन्होंने कथित तौर पर पुलिस को जांच की दिशा दर्शन की तरफ मोड़ दी। पूछताछ में इन संदिग्धों ने दर्शन का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया।

पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या Darshan सीधे हत्या में शामिल थे या फिर किसी साजिश का हिस्सा थे। इस मामले में दर्शन के अलावा 9 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु स्थित दर्शन के घर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है।

Darshan का फिल्मी करियर और विवाद

साल 2002 में आई फिल्म “मैजेस्टिक” से बतौर मेन कलाकार डेब्यू करने वाले दर्शन कई हिट फिल्मों जैसे “अनंतरु” (2007), “क्रांतिवीर संगोली रायण्णा” (2012) और “काटेरा” (2023) में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, Darshan विवादों से दूर नहीं रहे हैं। करीब एक दशक पहले उन्हें घरेलू हिंसा के आरोपों में कुछ रातें जेल में भी बितानी पड़ी थीं।

रितेश स्वामी का परिवार

इस पूरे घटनाक्रम से सबसे ज्यादा प्रभावित रितेश स्वामी का परिवार हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके पिता श्रीनिवासन का कहना है कि रितेश उनका इकलौता बेटा था और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने रितेश से शनिवार को ही बात की थी और अब उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *