Border 2 Announcement: 27 साल बाद आया बॉर्डर का सीक्वल, सनी के फैंस हुए एक्ससिटेड

Daily Samvad
2 Min Read
Film

डेली संवाद, नई दिल्ली। Border 2 Announcement: जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोगों से काफी प्यार मिला।

यह भी पढ़ें:-Weather Update: पंजाब-हरियाणा और यूपी में हीटवेव का अलर्ट, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, पढ़ें मौसम का हाल

इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए। पिछले काफी समय से इसके सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही थी।

27 साल बाद आएगा बॉर्डर का सीक्वल

जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर आज ही के दिन 13 जून को, 27 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में इस मूवी के 27 साल पूरे होने पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक्टर की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने और हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम कहने आ रहा है फिर से।

अनुराग सिंह करेंगे निर्देशन

सनी देओल ने अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बताया गया है। इसके साथ ही इस बार फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे और इसका निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद फैंस इस पर अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मजा ही आ जायेगा पाजी। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। तीसरे यूजर ने लिखा कि वाह, बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *