Canada-Punjab News: कनाडा का PR दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, FIR दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा/पंजाब। Canada-Punjab News: कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) और कनाडा में जाब (Job in Canada) के साथ साथ कनाडा में पीआर (Canada PR) दिलाने के नाम पर पंजाब (Punjab) में रोज ठगी हो रही है। ताजा मामला पंजाब के फगवाड़ा से सामने आया है। कनाडा में पीआर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में एजुकेशन का खर्च, भारतीय छात्रों की पहुंच से बाहर 

फगवाड़ा के अर्बन स्टेट इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके परिवार सहित कनाडा में स्थायी रूप से पीआर दिलवाने और वहां सेटल करने का झांसा देकर शातिर ठग द्वारा लाखों रुपयों की ठगी करने की सनसनीखेज सूचना मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Study-in-Canada
Study-in-Canada

Canada सैटल के नाम पर 26.54 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार इंद्रप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी एस.सी.एफ 21 अर्बन एस्टेट फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भूपिंदर पाल सिंह पुत्र हरगुरदेव सिंह निवासी कोठी नंबर 122 हरगोबिंद नगर फगवाड़ा ने उसे परिवार समेत कनाडा में पक्की पीआर दिलवा कर सेटल करने के नाम पर लगभग 26,54,120 रुपये ठगे गए हैं।

Canada में पीआर दिलवाने के सपने

शिकायतकर्ता इंदरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भूपिंदर पाल सिंह उन्हें और उनके परिवार को काफी समय से कनाडा में पीआर दिलवाने के सपने दिखाता रहा है, लेकिन हकीकत में आरोपी के दावे पूरी तरह से झूठे थे।

Travel Agent के खिलाफ FIR

उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि जब उसने आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भूपिंदर पाल सिंह से अपने लाखों रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और दिए गए लाखों रुपये वापस देने से मना कर दिया।

पुलिस ने आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भूपिंदर पाल सिंह के खिलाफ थाना सिटी में धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *