Punjab News: पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के दो कैडिटों ने छुआ आसमान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (Maharaja Ranjit Singh Armed Forces Preparatory Institute) के 8वें कोर्स के दो कैडिटों ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में कमिशन्ड अफ़सर के तौर पर शामिल होकर प्रदेश का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

इन दोनों कैडिटों को आज एयर फोर्स अकेडमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में हुई कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) उपरांत भारतीय वायु सेना में अफ़सर के तौर पर कमीशन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस परेड का निरीक्षण एयर चीफ़ मार्शल वी. आर. चौधरी, पी.वी.एस.एम., ए.वी.एस.एम., वी.एम., ए.डी.सी. द्वारा किया गया।

TWO CADETS OF PUNJAB’S MAHARAJA RANJIT SINGH AFPI TOUCH SKY
TWO CADETS OF PUNJAB’S MAHARAJA RANJIT SINGH AFPI TOUCH SKY

हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर फ्लाईंग ब्रांच में शामिल

तरन तारन निवासी फ्लाईंग अफ़सर कंवरनूर सिंह फाइटर पायलट के तौर पर फ्लाईंग ब्रांच में शामिल होंगे, जबकि अमृतसर निवासी फ्लाईंग अफ़सर अनीश पांडे हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर फ्लाईंग ब्रांच में शामिल होंगे।

पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने दोनों कैडिटों को भारतीय वायु सेना के अधिकारी बनने पर बधाई दी और उनको सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

aman-arora
aman-arora

उन्होंने बताया कि इन कैडिटों के कमिशन्ड अफ़सर बनने से महाराजा रणजीत सिंह ए.एफ.पी.आई. के 160 पूर्व कैडिट भारतीय सशस्त्र सेनाओं के अलग-अलग विंगों में कमिशन्ड अफ़सर के तौर पर शामिल हो चुके हैं, जिनमें 21 अफ़सर भारतीय वायु सेना, 121 अफ़सर भारतीय थल सेना और 18 अफ़सर भारतीय नौसेना में शामिल हुए हैं। इसके अलावा 69 पूर्व कैडिट तीनों सेवाओं में कमिशन्ड अफ़सर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: NEET में 67 टॉपर! कैसे हुआ? पेपर लीक का सच क्या है? पूरी कहानी पढ़े

महाराजा रणजीत सिंह ए.एफ.पी.आई. के डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वी.एस.एम. ने कैडिटों को कमिशन्ड अफ़सर बनने पर बधाई देते हुए उनको संस्था के निष्ठावान प्रतिनिधि और पंजाब के सपूत के तौर पर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *