Jalandhar News: जालंधर के Orthonova Hospital में डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने शुरू की भारत में सबसे पहली एडवांस्ड फुट सर्जरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के आर्थोनोवा अस्पताल (Orthonova Hospital) के डाक्टर हरप्रीत सिंह (Dr. Harprit Singh) ने देश में एक नया इतिहास लिखा है। उन्होंने भारत में पहली बार एडवांस्ड फुट सर्जरी (Advanced Foot Surgery) जालंधर में शुरू की है। यह उच्च श्रेणी की एडवांस सर्जरी आर्थोनोवा अस्पताल जालंधर में डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने पंजाब में पहली बार शुरू की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

इस एडवांस्ड तकनीक में पैर के फ्लैट फुट, जटिल समस्याओं, बीमारियों का इलाज बेहद सटीकता से किया जा सकता है। इसकी शुरुआत अमेरिका से आए डॉक्टर ग्राहम और डॉक्टर हरप्रीत द्वारा भारत में पहली बार की गई है।

फ्लैट फुट से लोग प्रभावित

डाक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि फ्लैट फुट एक ऐसी समस्या है जिससे कि लगभग 20% भारतीय प्रभावित हैं, इसमें पर चपटा होता है, चलते समय दर्द होती है। भागने में दर्द होती है। कई बार तो अपने रोजमर्रा के कार्य करने के दौरान भी पैरों में दर्द होती रहती हैं।

Orthonova Hospital Jalandhar
Orthonova Hospital Jalandhar

इस तरह की समस्या से प्रभावित मरीज ना तो पुलिस में भर्ती हो सकते हैं, ना आर्मी में जॉइन कर सकते हैं और ना ही किसी तरह के एथलेटिक्स में भाग ले सकते हैं। इस तरह फ्लैट फुट का ऑपरेशन बहुत जटिल ऑपरेशन होता है इसमें पर में एक स्टंट डाला जाता है जिससे कि पैर का चपटापन सीधा किया जाता है।

ऑपरेशन उपरांत मरीज आर्मी भी ज्वाइन कर सकता

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन उपरांत मरीज आर्मी भी ज्वाइन कर सकता है पुलिस ज्वाइन कर सकता है, एथलेटिक्स में भी भाग ले सकता है और अपनी सारी जिंदगी चपटे पैरों के कारण होने वाले पैरों में दर्द के के बिना निकाल सकता है।

डाक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि यह उच्च श्रेणी की एडवांस तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जो की चपटे पैर से प्रभावित हैं और आज तक इसका कोई इलाज भी संभव नहीं था। चपटे पैरों की समस्या से कई बार घुटने भी खराब हो जाते हैं और कमर में भी खराबी आ जाती है क्योंकि प्रभावित मरीज का चलने का तरीका गलत हो जाता है।

Dr.-HARPRIT-SINGH-Orthonova-Hospital-Jalandhar
Dr.-HARPRIT-SINGH-Orthonova-Hospital-Jalandhar

स्टंट अमेरिका से बनकर आता है

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से इससे भी काफी हद तक राहत मिल जाती हैं। ऑपरेशन के दौरान उपयोग किया जाने वाला स्टंट अमेरिका से बनकर आता है और यह काफी अधिक मूल्य का होता है। ऑपरेशन दौरान बिना चीर फाड़ के एक छोटे से छेद की सहायता से मरीज के पैर में स्टंट डाला जाता है। यह ऑपरेशन भारत में पहली बार आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर में किया जा रहा है















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *