Jalandhar News: जालंधर में BJP नेता के शराब ठेके को बंद करवाने को लेकर पुलिस और निहंगों में झड़प, कईयों को चोटें आई

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में निहंगों और पुलिस (Jalandhar Police) के बीच झड़प हो गई है। इसमें कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। मामला जालंधर के गढ़ा का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

जानकारी के मुताबिक जालंधर में गढ़ा के पास भाजपा नेता के शराब ठेके को बंद करवाने को लेकर निंहगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने पुलिस पर तेजधार हथियार तान दिए। इसे लेकर पुलिस ने करीब पांच निहंगों को हिरासत में लिया है।

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

निहगों और पुलिस के बीच जमकर गहमा गहमी

हालांकि निहगों और पुलिस के बीच मौके पर जमकर गहमा गहमी हुई थी। जिसके बाद भारी फोर्स के साथ मौके पहुंचे अधिकारियों ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

निहंगों ने गढ़ा में आसपास बोर्ड लगा दिए थे कि उक्त जगह पर शराब नहीं बेची जाएगी, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके झटका (हत्या) दिया जाएगा। निहंगों द्वारा मौके पर टेंट लगाया गया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मौके पर लगा टेंट उतरवा दिया।

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

कुछ वीडियो फोटो सामने आए

क्राइम सीन के कुछ वीडियो फोटो सामने आए हैं, जिसमें निहंग और पुलिस मुलाजिमों के बीच गहमा गहमी होती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि एक मुलाजिम को घटना में चोटें आई है। जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

एसीपी माडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिम्स हॉस्पिटल के पास निहंगों द्वारा ठेके को जबरदस्ती बंद करवाया जा रहा है। जिसको लेकर पहले भी पुलिस के साथ कई बार उनका विवाद हो चुका है। वह आज पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे तो निहंगों द्वारा करपाण निकाल ली गई।

जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने
जालंधर में पुलिस-निहंग हुए आमने सामने

उन्होंने बताया कि अमनजोत नाम के युवक द्वारा उन पर पहले वार करने की कोशिश की गई थी। मगर न मुझे और ना ही किसी मुलाजिम को चोट आई है। जांच के बाद पुलिस जल्द अगली कार्रवाई करेगी।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *