Punjab News : जालंधर में आतंकी लखबीर और उसके गुर्गों की धर-पकड़ शुरू, NIA ने तैयार की लिस्ट

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद,जालंधर। Punjab Crime News: पंजाब में आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और उसके सहयोगियों की धर-पकड़ तेज हो गई है। लुधियाना पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई जगहों पर छापेमारी की और इस मामले से जुड़े एक मुख्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लखबीर और उसके गुर्गों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडा में खालिस्तानियों की ‘नागरिक अदालत’, ट्रूडो सरकार की चुप्पी पर भारत का कड़ा विरोध

आतंकी लखबीर और उसके सहयोगी यादविंदर

आतंकी लखबीर और उसके साथी यादविंदर सिंह पर कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकाने के आरोप हैं। पिछले दो महीनों में पंजाब भर में कई लोगों को धमकी भरे फोन किए गए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि लखबीर और यादविंदर खुद फोन करके रंगदारी मांगते थे और उनके गुर्गे इसे अंजाम देते थे।

Punjab पुलिस की छापेमारी

पुलिस ने लखबीर और यादविंदर के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी की है। जालंधर पुलिस की एक टीम ने तरनतारन में कई जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा, पुलिस ने सज्जन सिंह, महावीर सिंह और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी तलाश शुरू की है।

एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) पर नकेल कसते हुए कई राज्यों में छापेमारी की और लखबीर से जुड़े एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।

Punjab News :-जालंधर में आतंकी लखबीर और उसके गुर्गों की धर-पकड़ शुरू, NIA ने तैयार की लिस्ट
Punjab News

पुलिस ने लखबीर और यादविंदर के कई स्वजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पूर्व पुलिस ने उनसे पूछताछ की और विदेश में बैठे लखबीर और यादविंदर के संपर्क में आने वाले बाकी लोगों की भी लिस्ट बनाई। इन लिस्टों के आधार पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की।

आरोपियों को मिली भनक

जालंधर पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जिन आरोपियों की तलाश में छापेमारी की, उन्हें इसकी भनक लग गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन आरोपित नहीं मिले। पुलिस का मानना है कि लखबीर और यादविंदर के साथी सतबीर के रिश्तेदारों ने भी उन्हें छिपने में मदद की होगी।

Punjab News
Punjab News

पिछले दो महीनों में पुलिस ने जितने भी गुर्गों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में पता चला कि लखबीर और यादविंदर ने पंजाब भर में करीब 50 लोगों को रंगदारी मांगने और धमकाने के लिए फोन किए थे। हालांकि, पुलिस के पास अभी तक पांच से सात शिकायतें ही दर्ज हुई हैं।

लखबीर और यादविंदर के खिलाफ मामले

कनाडा में छिपे लखबीर सिंह और उसके साथी यादविंदर सिंह के खिलाफ जालंधर पुलिस ने दस दिनों में दो केस दर्ज किए थे। पहला केस थाना बस्ती बावा खेल और दूसरा केस थाना डिवीजन नंबर छह में दर्ज हुआ था। इन मामलों में लखबीर और यादविंदर के साथ-साथ अन्य आरोपियों को भी नामजद किया गया था।

पुलिस अब भी लखबीर और यादविंदर के बाकी गुर्गों की तलाश में जुटी है। एनआईए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *