Canada-Jalandhar News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की इमीग्रेशन कंपनी ने ठगे लाखों रुपए, किसानों के साथ पीड़ितों ने दफ्तर के बाहर लगाया धरना

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Canada-Jalandhar News: जालंधर में ट्रैवल एजैंटों (Travel Agent) और इमीग्रेशन (Immigration) कंपनियों द्वारा लगातार ठगी की जा रही है। ताजा मामला कनाडा (Canada) स्टडी वीजा दिलाने के नाम लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  कनाडा में कॉफी हाउस में नौकरी के लिए इंडियन और विदेशी युवाओं की लगी लंबी लाइन

जालंधर के Immigration कंपनी के ऊपर लाखों की ठगी का आरोप लगा है। जालंधर की DREAM 2 DESTINATION Immigration के एजैंटों पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप है। जिससे इनके दफ्तर 1st Floor, Bedi Paradise, Opp. Residency Hotel, Near Bus Stand, Garha Road, Jalandhar के सामने किसानों ने धरना लगा दिया है।

पूनम कटारिया ने ठगे लाखों रुपए

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि DREAM 2 DESTINATION Immigration की मालिक Poonam Kataria D/o Sh. Prithi Pal निवासी Ward No. 12, Pheruman Road, Rayya, Tehsil Baba Bakala, Distt. Amritsar (Punjab) ने लाखों रुपए ठगी की है।

D2d immigration
D2d immigration

तरनतारन के गांव पट्टी के निवासी गुरसेवक सिंह ने DREAM 2 DESTINATION Immigration पर लाखों रुपए की ठगी के आरोप लगाए हैं। गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसने अपने गांव की डेढ़ किले जमीन बेचकर DREAM 2 DESTINATION Immigration जालंधर की मालिक Poonam Kataria से कनाडा जाने के लिए अपनी फाइल 2020 में लगाई थी।

25 लाख रूपये Poonam Kataria को दिए

इसके लिए उसने करीब 25 लाख रूपये Poonam Kataria को दिए थे, लेकिन आज तक ना तो उसका वीज़ा लगवाया और ना ही उसके पैसे वापिस किये। पीड़ित गुरसेवक सिंह गांव पट्टी जिला तरनतारन ने आगे यह भी बताया की जब मैने इस संबंध में किसान यूनियन के साथ सम्पर्क किया।

किसान यूनियन ने उसके साथ जालंधर पहुंचकर DREAM 2 DESTINATION Immigration जालंधर की मालिक Poonam Kataria के साथ सम्पर्क किया। तो Poonam Kataria ने खुद उनको पैसे देने का वादा किया, लेकिन आज तक उसके ना तो पैसे वापिस किया और ना ही वीज़ा लगवाया।

Fraud-Travel-Agent
Fraud-Travel-Agent

किसान जथेबंदियों को साथ लेकर धरना

पीड़ित गुरसेवक सिंह के मुताबिक Poonam Kataria ने उनको पैसे वापिस करने के बदले में उनको 5 चेक 3-3 लाख के भी एडवांस में भी दिए थे और लिखित में राजीनामा भी हुआ था। पीड़ित गुरसेवक सिंह ने बताया कि Poonam Kataria ने पैसा नहीं दिया। जिससे इंसाफ के लिए आज जहां किसान जथेबंदियों को साथ लेकर धरने पर बैठे हैं।

इसे लेकर डेली संवाद के रिपोर्टर ने जब DREAM 2 DESTINATION Immigration जालंधर की मालिक Poonam Kataria से सम्पर्क कर इस मामले में पक्ष जानने की कोशिश की तो उनका नंबर बंद जा रहा था। वहीं ऑफिस भी बंद था। अगर पूनम कटारिया अपना पक्ष रखती हैं तो प्रकाशित किया जाएगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *