Jalandhar News: जालंधर में सियासी उलटफेर, अकाली प्रत्याशी AAP में शामिल, मोहिंदर भगत की जीत हुई आसान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर उपचुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है। यहां से अकाली दल की उम्मीदवार ने अचानक आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली। CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मीटिंग के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। जिसके बाद सीएम मान ने जालंधर स्थित घर में उनका पार्टी में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: पंजाब के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश

सीएम भगवंत मान ने अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर को AAP जॉइन करवाने के बाद कहा कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में सुरजीत कौर को जगह देंगे।

Surjit Kaur join AAP Jalandhar
Surjit Kaur join AAP Jalandhar

अकाली दल में बगावत

सुरजीत कौर सुखबीर बादल की प्रधानगी वाले शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी भर चुकी है। जालंधर सीट पर 10 सितंबर को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी ने यहां से पूर्व BJP मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है।

सुरजीत कौर को अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भराया गया था। इसी दौरान अकाली दल में फूट पड़ गई। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ बगावत हो गई। जिसकी अगुआई सीनियर नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप वडाला समेत कई नेता कर रहे हैं।

Surjit Kaur Jalandhar
Surjit Kaur Jalandhar

सुरजीत कौर से नामांकन भराया गया था

इन्हीं की सिफारिश पर सुरजीत कौर का अकाली दल से नामांकन भराया गया था। कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में सुखबीर बादल ने मीटिंग बुलाई। जिसमें यह बागी नेता नहीं गए और जालंधर में अलग मीटिंग कर कहा कि अकाली दल में बदलाव की जरूरत है। यह सीधे तौर पर सुखबीर बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाना था।

Bhagwant mann-vs-sukhbir-badal
Bhagwant mann-vs-sukhbir-badal

जिसके बाद जिसके बाद सुखबीर सिंह बादल के पक्ष के वरिष्ठ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बयान जारी कर कहा था कि जालंधर उपचुनाव में जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है, अकाली दल उसका समर्थन नहीं करेगा। वह उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने बनाया है। इस बारे में पार्टी नेतृत्व से पूछा ही नहीं गया। इसके बाद अकाली दल ने BSP के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *