Aaj ka Panchang: आज है प्रदोष व्रत, भगवान शिव और मां पार्वती की करें पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 03 July 2024: हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव (Shiv Bhagwan) एवं मां पार्वती की पूजा की जाती है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 3 जुलाई यानी आज प्रदोष व्रत है। बुधवार के दिन पड़ने के चलते यह बुध प्रदोष कहलाएगा।

यह भी पढ़ें:  कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

इस अवसर पर व्रती स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा कर रहे हैं। साथ ही उनके निमित्त व्रत रख रहे हैं। आज भगवान शिव के प्रिय दिवस पर शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आइए, पंडित प्रमोद शास्त्री से आज का पंचांग एवं राहुकाल जानते हैं।

आज का पंचांग (Panchang 03 July 2024)

शुभ मुहूर्त: पंडित हर्षित शर्मा जी की मानें तो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 03 जुलाई को सुबह 07 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी। वहीं, समापन 04 जुलाई को सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर होगा।

प्रदोष काल में भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा की जाती है। अतः 03 जुलाई को बुध प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। प्रदोष व्रत पर भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा करने का सही समय संध्याकाल 07 बजकर 17 मिनट से 09 बजकर 23 मिनट तक है।

सर्वार्थ सिद्धि योग

बुध प्रदोष व्रत पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग दिन भर है। ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को शुभ माना जाता है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाएंगे। साथ ही दुख, कष्ट और संकट भी दूर होंगे।

शिववास योग

बुध प्रदोष व्रत पर दुर्लभ शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है। इस दिन भगवान शिव सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक नंदी पर सवार रहेंगे। इसके बाद भगवान शिव भोजन अवकाश में रहेगें। भगवान शिव के नंदी पर विराजमान होने के समय महादेव का जलाभिषेक करने से साधक को हर कार्य में सफलता मिलती है।

करण

बुध प्रदोष व्रत पर गर करण का निर्माण हो रहा है। गर करण का योग संध्याकाल 06 बजकर 29 मिनट तक है। ज्योतिष गर करण को पूजा और शुभ कार्य के लिए शुभ मानते हैं। इस योग में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

पंचांग

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 28 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 23 मिनट पर

चन्द्रोदय- सुबह 03 बजकर 28 मिनट पर

चंद्रास्त- शाम 05 बजकर 13 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 07 मिनट से 04 बजकर 47 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 22 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक

अशुभ समय

राहु काल – दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से दोपहर 02 बजकर 13 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

चन्द्रबल

मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुंभ

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: पंजाब में फिर छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर America News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, भारतीयों को लगा बड़ा झटका Firing In Punjab: पंजाब के इस जिले में पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत Punjab News: पंजाब में मुश्किलों में फंसे कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता, पुलिस ने दर्ज की FIR Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट के बीच जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्... Daily Horoscope: नौकरी वर्ग वालों के लिए अच्छा दिन, उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा दिन; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज मेष संक्रांति साथ ही सोमवार व्रत, कई शुभ योग का हो रहा निर्माण; पढ़ें पंचांग Ludhiana By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आशु की लोकप्रियता की तिलिस्म में फंसे AAP के संजीव अरोड़ा, ... Jalandhar News: जालंधर में भाजपा नेता के होटल में छापेमारी, गंदा काम करते 3 लोग गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में टेका मत्था, वैशाखी के पावन पर्...