डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: उत्तर भारत के रास्ते मानसून (Monsoon) पंजाब (Punjab) पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 8 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट और 4 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने तहसील स्तर पर 9 बजे तक अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन भी बारिश के आसार हैं। 24 घंटे में फिरोजपुर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में भारी बारिश
विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश के आसार हैं। जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और जालंधर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यहां हो सकती है बारिश
तहसील स्तर पर सुबह नौ बजे तक राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बस्सी पठाना, खरड़ में मध्यम स्तर की बारिश, बिजली चमकने और 30 से 40 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने का अनुमान है।
इसी तरह पटियाला, राजपुरा डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बस्सी पठाना, फगवाड़ा, जालंधर दो, बलाचौर, नवांशहर, आनदंपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर, बाबा बकाला, बटाला, भुलत्थ, दसूहा, मुकेरिया और गुरदासपुर में हलकी बारिश की संभावना है।
बारिश दर्ज की गई
पंजाब में मानसून पहुंच गया है, लेकिन अभी तक उस हिसाब से बारिश नहीं हो रही है। इस वजह से गर्मी व उमस बनी हुई है। 24 घंटों में 2 जिलों में बारिश रिपोर्ट हुई है। इनमें मोहाली में 17.5 MM और रूपनगर में 5.5 MM बारिश शामिल हैं।