Pakistan News: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की मौत, विमान अपहरण कांड का था मास्टरमाइंड

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/इस्लामाबाद। Pakistan News: भारत (India) के मोस्ट वांटेड (Most Wanted) आतंकवादी की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में मौत हो गई है। सन् 1981 में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) की गिरफ्तारी के विरोध में विमान अपहरण के आरोपी व दल खालसा के संस्थापक गजिंदर सिंह की पाकिस्तान में मौत हो गई है।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा रिकॉर्ड तोड़ दर्शन! एक हफ्ते में 1.25 लाख पार, बारिश के बावजूद नहीं रुका उत्साह

जानकारी के मुताबिक, गजिंदर सिंह (Gajinder Singh) को हदय संबंधी रोग था और वह पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था। गजिंदर सिंह की मौत की पुष्टि अलगाववादियों की ओर से की गई है।

jarnail singh bhindranwale
jarnail singh bhindranwale

सुरक्षा एजेंसियां पता लगाने में जुटी थी

साल 1996 से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां गजिंदर सिंह का पता लगाने में जुटी थी। जिसके बाद गजिंदर सिंह जर्मनी के लिए निकल गया लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आपत्ति जताने के बाद गजिंदर सिंह को जर्मनी में एंट्री नहीं मिली और वह वहां से पाकिस्तान चला गया।

साल 2021 में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट से गजिंदर सिंह के पाकिस्तान में होने की पुख्ता पुष्टि हुई थी। एक अलगावादी ने गजिंदर सिंह की तस्वीर फेसबुक पेज पर डाली थी। जिसके बाद पता चला कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हसल अब्दाल में गुरुद्वारा पंजाब साहिब में मौजूद है।

Gajendra Singh
Gajendra Singh

मोस्ट वांटेड था गजिंदर सिंह

गजिंदर सिंह को 2020 में मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल किया गया था। गजिंदर सिंह उन लोगाें में शामिल था, जिन्होंने 29 सितंबर 1981 को 111 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को लेकर उड़ान संख्या ए आई 423 का अपहरण किया था।

यह उड़ान दिल्ली से अमृतसर आ रही थी और इसे लाहौर में उतरने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद आतंकवादियों ने जरनैल सिंह भिंडरावाले व अन्य चरमपंथियों की रिहाई के साथ 5 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।

14 साल पहले हुई थी दोषियों को जेल

सभी पांच लोगों को दोषी पाया गया था और सभी को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। साल 1995 में सजा पूरी होने के बाद सबको रिहा कर दिया गया था।

गजिंदर काे वापस लाने की कई कोशिशें की गई, लेकिन वह नाकाम रही। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बार-बार कहा गया कि गजिंदर सिंह पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां चला रहा है, लेकिन पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *