डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में हो रहे विधानसभा उप चुनाव (By Poll) को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) आज जालंधर वेस्ट हलके में चुनाव प्रचार करेंगे। पहले सीएम भगवंत मान बैंक कॉलोनी, वार्ड नंबर-35 श्री गुरु रविदास मंदिर के पास सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
जिसके बाद ऐसा की कार्यक्रम वार्ड नंबर-44, 41 और 76 में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब पांच बजे सीएम मान का संबोधन शुरू होगा। सीएम के आवाजाही को लेकर पुलिस ने एरिया की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
जालंधर वेस्ट सीट पर उप-चुनाव क्यों हो रहा?
2022 के विधानसभा चुनाव में जालंधर वेस्ट सीट AAP के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने जीती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अंगुराल BJP में शामिल हो गए। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि, लोकसभा चुनाव की 1 जून की वोटिंग से पहले अंगुराल ने 29 मई को स्पीकर से इस्तीफा वापस लेने की बात कही, लेकिन तब तक इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।
इस चुनाव में अंगुराल को BJP ने टिकट दी है। AAP ने अकाली-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को टिकट दी है।