Jalandhar News: कांग्रेस का AAP पर आरोप, वड़िंग बोले- आजतक इतनी बेकार सरकार नहीं देखी, देखें LIVE

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान और लुधियाना से नव निर्वाचित सांसद अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वड़िंग (Raja Warring) ने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब (Press Club) में वड़िंग ने आज मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राजा वड़िंग ने कहा- मैंने 45 साल की राजनीति में आजतक इतनी बेकार सरकार नहीं देखी। पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल हुए हैं।

Amarinder Singh Raja Warring
Amarinder Singh Raja Warring

राज्य सरकार इलेक्शन में पावर का गलत इस्तेमाल कर रही

राजा वड़िंग ने कहा- आज के समय में आम रिक्शा वाले को भी पता है कि पंजाब की सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है। आप सरकार ने रंगला पंजाब का नारा लगाया था, मगर आज उन्होंने गंदला पंजाब बना दिया है।

जालंधर वेस्ट में उपचुनाव के दौरान आप सरकार द्वारा अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना को जेल से सिर्फ इसलिए बाहर निकाला गया, क्योंकि वह आप का प्रचार कर सके।

राजा वडिंग की प्रेस कांफ्रेंस LIVE

दलजीत भाना पर हुए एक्शन पर बोले वड़िंग

राजा वड़िंग ने कहा- दलजीत सिंह भाना को एक साजिश के तहत जेल से बाहर निकाला गया। मगर दो दिन पहले ईसी ने उसकी पैरोल खत्म की है, ऐसे में उनका हम धन्यवाद करता हूं। आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को शराब पिलाकर अपनी तरफ करने की कोशिश की जा रही है। राजा वड़िंग ने कहा- ईसी को आप पर सख्ती दिखाई जाए, जिससे अच्छे से चुनाव हो सकें।

cm bhagwant mann
cm bhagwant mann

वड़िंग ने कहा- आज भ्रष्टाचार चर्म पर पहुंच गया है। राज्य में आप सरकार के दौरान चार गुना नशा फैल चुका है। लुधियाना में हिंदू नेता पर हुआ हमला, राज्य की लॉ एंड ऑर्डर की स्थित दर्शाता है। वड़िंग ने कहा- सीएम ने टीचरों से बड़े बड़े वायदे किए थे, मगर वह भी सीएम मान पूरा नहीं कर पाए। ऐसे में लोगों का आप से यकीन उठ गया है।

प्राचीन रहस्मयी हनुमान मंदिर, जहां होते हैं चमत्कार #hanumanji #hanuman #jalandhar












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *