Punjab News: हथियारों के Fake लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: सीआईए स्टाफ (CIA Staff) तरनतारन पुलिस (Taran Taran Police) ने लाखों रुपए वसूल करते हुए फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी जिले के एसएसपी अश्वनी कपूर ने दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान देंगे।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स तरनतारन में स्थित सेवा केंद्र में तैनात कुछ कर्मचारियों पर सीआईए स्टाफ की पुलिस ने घर बैठे हथियार धारकों को लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया है।

पुलिस द्वारा लाखों रुपए वसूल भी किए गए

इस दौरान पुलिस द्वारा लाखों रुपए वसूल भी किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा गहन जांच करते हुए सर्विस सेंटर में तैनात एक प्रमुख कर्मचारी के अलावा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर हथियार लाइसेंस बरामद कर लिया गया है।

इस मामले में हथियारा ब्रांच के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका खुलासा करने वाली है।

गौरतलब है कि कुछ साल पहले गोला बारूद शाखा में तैनात कुछ कर्मचारियों ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाए थे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जो अदालत में विचाराधीन है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *