डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब में विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) की टीम सक्रिय हो गई है। मानसा (Mansa) की नगर कौंसिल (Municipal Councill) में चंडीगढ़ विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की। विजिलेंस द्वारा नगर कौंसिल का रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
बता दें कि, नगर कौंसिल के काउंसलर द्वारा शिकायत की गई थी कि नगर कौंसिल में एनओसी के नाम पर एडवर्टाइजमेंट और ठेकेदारी सिस्टम से कमीशन लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसके बाद आज चंडीगढ़ से यहां पहुंची विजिलेंस की टीम द्वारा रेड की गई।
ठेकेदारों से 18 प्रतिशत कमीशन
काउंसलर प्रेम सागर बोल ने बताया कि मानसा नगर कौंसिल में एनओसी नक्शे एडवरटाइजमेंट से रिश्वत ली जा रही है। वहीं ठेकेदारों से 18 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 4 मई को नगर कौंसिल का एक जेई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 18 प्रतिशत कमीशन लेने के मामले में नगर कौंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंगला समेत नगर कौंसिल के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
जालंधर में उप चुनाव LIVE
कर्मचारी विजिलेंस की पकड़ से दूर
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन अभी भी नगर कौंसिल के अध्यक्ष और अन्य कर्मचारी विजिलेंस की पकड़ से दूर है। मानसा अदालत द्वारा जमानत रद्द कर दी गई थी और अब वह फरार है।
काउंसलर प्रेम सागर बोल ने बताया कि मानसा नगर कौंसिल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके मामले में उन्होंने सरकार के मंत्री को शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने डायरेक्टर के पास किया मामला भेजा और डायरेक्टर द्वारा विजिलेंस टीम को इस मामले की जांच के लिए मानसा भेजा गया है।