Mahilpur News: इस अकाली नेता के बेटे का इस हालत में मिला शव, कार्रवाई शुरु

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, माहिलपुर। Mahilpur News: होशियारपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित कस्बा माहिलपुर के बाहर एक सुनसान इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना माहिलपुलिस की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल (SAD) बादल के सर्कल माहिलपुर के प्रधान दहिया मेघोवाल (Dahiya Meghwal) ने थाना माहिलपुर की पुलिस को बताया कि उनका बेटा मनदीप सिंह (29) जो कि रात 8 बजे घर से पनीरे लेने के लिए गया था।

shiromoni-akali-dal
shiromoni-akali-dal

तलाश की पर वह नहीं मिला

जब वह देर रात घर न पहुंचा को उन्होंने उसकी रात 2 बजे तक तलाश की पर वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाना माहिलपुर की पुलिस को सूचना दी। उन्हें सुबह पुलिस ने सूचना दी कि माहिलपुर के बाहर कलगीधर आई.आई.टी. के पास एक शव पड़ा है।

50 फीट की दूरी पर पड़ा था शव

उन्होंने बताया कि जब मौके पर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 07बी टी 1848 गिरा हुआ था। शव मोटरसाइकिल से करीब 50 फीट की दूरी पर पड़ा था।

Mandeep Singh Son of Dahiya Meghwal Die
Mandeep Singh Son of Dahiya Meghwal Die

दइया सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी और मनदीप सिंह ने भी कनाडा चले जाना था। आज सुबह उसकी मौत की खबर मिल गई। थाना माहिलपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे एस.पी. होशियारपुर सरबजीत सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह की ऐसा लगता है कि ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *