Canada-Punjab News: पंजाब के लोगों की कनाडा में सड़क हादसे में मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada News) से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) के एक परिवार के चार सदस्यों की कनाडा (Canada) में सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। ये सभी फरीदकोट (Faridkot) जिले के जैतो सब डिवीजन के गांव रोड़ीकपुरा के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

जानकारी के मुताबिक मृतकों में दंपती, बेटी और रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुखवंत सिंह सुख बराड़, राजजिंदर कौर, छिंदर पाल कौर और एक अन्य रिश्तेदार के रूप में हुई है।

Canada News
Canada News

कनाडा पुलिस जांच कर रही

कनाडा पुलिस (Canada Police) मामले की जांच कर रही है। सुखवंत सिंह बराड़ पिछले बीस साल से कनाडा के एबट्सफोर्ड, बीसी में रह रहे थे। बुधवार शाम वे अपनी पत्नी, बेटी और रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर दोस्त के घर जा रहे थे।

canada-police
canada-police

कैनोला के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सामाजिक कार्यों में करता था सहयोग

बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह सूचना फरीदकोट पहुंची, लोग बेहद दुखी हो गए।

Four Members Of A Punjabi Family Died In Canada
Four Members Of A Punjabi Family Died In Canada

जानकारों के मुताबिक खुखवंत सिंह गांव में सामाजिक कार्यों में हाथ बंटाते थे। वह हमेशा अपने गांव से जुड़े रहते थे, कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वह अब नहीं रहे।

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *