डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर केंद्रीय हलके (Jalandhar Central Constituency) से विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने आज जालंधर बिजली विभाग प्रमुख रमेश संरगल और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे
उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और बिजली विभाग मंत्री हरभजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देश को हर हाल में यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर घर में बिजली पहुंचाने और हर वर्ग खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या पेश न आए।
किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि कामों में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आज पंजाब के हर घर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपने के तहत बिजली पहुंची है और हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि जो निर्देश मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अधिकारियों को लोक हित में कार्य करने के लिए दिए गए हैं उसकी पालना की जाए।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली विभाग में सराहनीय कार्य किए हैं जिसका नतीजा है कि पिछली सरकारें अपने थर्मल प्लांट को प्राइवेट हाथों में बेच गई गई लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने थर्मल प्लांट खरीदा है।
अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां कहीं भी जालंधर के किसी वर्ग और खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी अधिकारी की नालायकी की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा तो उस स्थिति में अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब के हर वर्ग को खुशहाल बनाना चाहते हैं और खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की मुसीबत नहीं आनी चाहिए। इसीलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे की विभाग में लोकहित के कार्यों को पहल के आधार पर किया जाए।