Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने बिजली दफ्तर में की बैठक, बोले- CM के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें अधिकारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर केंद्रीय हलके (Jalandhar Central Constituency) से विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने आज जालंधर बिजली विभाग प्रमुख रमेश संरगल और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और बिजली विभाग मंत्री हरभजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देश को हर हाल में यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर घर में बिजली पहुंचाने और हर वर्ग खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या पेश न आए।

CM-Bhagwant-Mann-
CM-Bhagwant-Mann

किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि कामों में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आज पंजाब के हर घर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपने के तहत बिजली पहुंची है और हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि जो निर्देश मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अधिकारियों को लोक हित में कार्य करने के लिए दिए गए हैं उसकी पालना की जाए।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली विभाग में सराहनीय कार्य किए हैं जिसका नतीजा है कि पिछली सरकारें अपने थर्मल प्लांट को प्राइवेट हाथों में बेच गई गई लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने थर्मल प्लांट खरीदा है।

Raman-Arora
Raman-Arora

अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां कहीं भी जालंधर के किसी वर्ग और खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी अधिकारी की नालायकी की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा तो उस स्थिति में अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब के हर वर्ग को खुशहाल बनाना चाहते हैं और खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की मुसीबत नहीं आनी चाहिए। इसीलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे की विभाग में लोकहित के कार्यों को पहल के आधार पर किया जाए।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *