Jalandhar By Election: उप चुनाव में करारी हार के बाद Action में भाजपा, इस पूर्व मंत्री को बर्खास्त करने की तैयारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: जालंधर वेस्ट से उप चुनाव (By Poll) में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इसी बीच सूत्रों से खबर मिली है कि जालंधर वेस्ट से चुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के पिता पूर्व मंत्री चुन्नी लाल पर कार्रवाई हो सकती है। जालंधर वेस्ट उपचुनाव में करारी हार के बाद पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल को बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है।

चुन्नी लाल के खिलाफ रिपोर्ट

मिली जानकारी मुताबिक बीजेपी के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के खिलाफ रिपोर्ट जिला कमेटी के सीनियर नेताओं ने हाईकमान को सौंपी है।

मोहिंदर भगत- पूर्व मंत्री रहे पिता भगत चुन्नी लाल

इसमें बेटे द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) की टिकट पर चुनाव लड़ना और जीत के बाद पिता को लड्डू खिलाकर खुशी मनाने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल को पार्टी से बर्खास्त कर सकती है।

अंगुराल से हार गए थे

बता दें कि मोहिंदर भगत 1997 से 1999 तक पंजाब बीजेपी के एससी मोर्चा के महासचिव रहे और बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में भी जालंधर वेस्ट से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उस समय वह आम आदमी पार्टी के शीतल अंगुराल से हार गए थे।

sheetal-angural
sheetal-angural

आपको ये भी बता दें भगत चुन्नी लाल बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान मंत्री रह चुके हैं और उनके पास पंजाब सरकार में वन और वन्यजीव, श्रम विभाग था।

उन्होंने जालंधर वेस्ट उप चुनाव से पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि अब वह राजनीति छोड़ चुके हैं और इलाके की सेवा के लिए उनका बेटा मोहिंदर भगत मैदान में है। सभी पहलुओं पर देखते हुए हाईकमान को रिपोर्ट भेजी गई है। जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *