डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब के मोगा (Moga) में एक स्कूल की प्रिंसिपल (Principal) ने बच्चों को लाइन में खड़े कर पीटा। इसके बाद अब पिटाई का वीडियो (VIDEO) सामने आया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को नौकरी से निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मामला मोगा के कस्बा धर्मकोट के यूके इंटरनेशनल स्कूल (UK International School) का है। बताया जा रहा है कि मई 2024 में स्कूल में यह घटना घटी थी। स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में कुछ बच्चों को बुलाया था। इसके बाद सभी को लाइन में खड़ा किया और पिटाई की।
क्लास रूम में मारपीट कर रहे थे बच्चे
इस मामले में स्कूल के सेक्रेटरी बलकार सिंह ने बताया कि उनके सामने यह वीडियो अब आया है। इसके बाद हमने आरोपी प्रिंसिपल पिंकी नरूला से बात की। इस बारे में प्रिंसिपल का कहना था कि बच्चे क्लास रूम में एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे।
प्रिंसिपल ने बताया था कि उन्होंने बच्चों का बीच-बचाव कराया। इसके बाद भी जब बच्चे नहीं माने तो उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और सजा दी।
गर्मी की छुटि्टयों से पहले का मामला
स्कूल सेक्रेटरी ने बताया कि जब हमने वीडियो देखा कि प्रिंसिपल बच्चों को पीट रही है तो कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल को नौकरी से हटा दिया गया। हमने अन्य सभी टीचरों को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा बर्ताव करता कोई पाया गया तो उसे भी बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं, इस मामले में बच्चों के परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल ने बच्चों को मई में पीटा था। इसके बाद स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां हो गई। इस घटना के बारे में स्कूल प्रशासन को पहले ही पता चल गया था, तो उन्होंने प्रिंसिपल को निकाल दिया था।
नौकरी से निकाल दिया
बच्चों के पेरेंट्स का कहना है कि जब स्कूल प्रशासन को लगा कि घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला तो उन्होंने प्रिंसिपल को वापस नौकरी पर रख लिया।
इसके बाद लोग इकट्ठा होकर जब स्कूल में पहुंचे तो स्कूल ने प्रिंसिपल को नौकरी से निकाल दिया। लोगों को भी घटना के बारे में वीडियो देखकर ही पता चला था। उनका कहना था कि बच्चों ने उन्हें इसके बारे में बताया तक नहीं।