डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके में विधानसभा उप चुनाव के दौरान राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) द्वारा किए गए वादे के अनुसार कल और परसो वह जालंधर में रहेंगे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बुधवार और गुरुवार को वह जालंधर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं से मीटिंग करेंगे और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। सीएम मान की टीम द्वारा इसकी जानकारी सांझा की गई है।

आपको बता दें कि सीएम मान ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी लिया है।
जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में AAP ने दर्ज की जीत
बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हुए। जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।

मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO


