Weather Update: पंजाब के 9 जिलों में अलर्ट जारी, हिमाचल जाने से पहले पढ़ ले ये खबर

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Weather Update Punjab: देश में कई हिस्सों में जहां मानसून (Monsoon) सक्रिय है, वहीं पंजाब (Punjab) में मानसून सुस्त होता जा रहा है। बढ़ती गर्मी के कारण 24 घंटे में तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और पंजाब का तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पिछले दिनों हुई बारिश के नतीजे भी अनुकूल नहीं रहे और पिछले सात दिनों में राज्य में 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। मानसून की सुस्ती के कारण मौसम विभाग ने राज्य को रेड जोन में रखा है।

Weather
Weather

9 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फरीदकोट, जालंधर, कपूरथला, गुरदासपुर और होशियारपुर में सुबह 9 बजे तक बारिश के आसार हैं।

वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को पंजाब में सिर्फ होशियारपुर और पठानकोट में ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इन दोनों जिलों के अलावा नवांशहर और रूपनगर में भी बारिश के प्रबल आसार हैं। अन्य राज्यों में बारिश की संभावना केवल 25 से 50% है।

punjab-weather-update
punjab-weather-update

तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने 18 से 24 जुलाई के बीच तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद पंजाब में 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। सामान्य तौर पर इन सात दिनों में राज्य में 5.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि पंजाब में सिर्फ 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

1 जून से 24 जुलाई तक बारिश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश को रेड जोन में रखा है। पंजाब में 44 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

चंडीगढ़ में 56 फीसदी बारिश

सामान्य तौर पर यहां अब तक 180.3 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक यहां सिर्फ 100.7 मिमी बारिश हुई है। वहीं, चंडीगढ़ में 56 फीसदी, हरियाणा में 40 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 38 फीसदी कम बारिश हुई है।

Cloud Burst in Manali
Cloud Burst in Manali

उधर, हिमाचल प्रदेश के मनाली में आधी रात बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर