Weather Update: हिमाचल में बादल फटने से घर बहे, नाले और नदियां उफान पर, लोग डरे

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, मनाली। Weather Update Himachal: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से बड़ी खबर है। यहां बादल फटने (Cloud Burst) से कई घर बह गए है। बादल फटते देख कर गांव के लोग जान बचाकर भागे। यह हादला मनाली (Cloud Burst in Manali) में हुआ है। मनाली (Manali) में बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

Cloud Burst in Manali
Cloud Burst in Manali

पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान

पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन घर बाढ़ की चपेट में आ गए। पलचान व सोलंग के समीप स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली लेह मार्ग भी बन्द हो गया है। मनाली प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।

प्रशासन नुकसान का भी आंकलन कर रहा है। बाढ़ से धनी राम सहित खिमी देवी के घर भाग बह गया है जबकि सुरेश के घर को नुकसान पहुंचा है। पलचान पंचायत की बीडीसी सदस्य रेशमा देवी व प्रधान कौशल्या व पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि रात लगभग एक बजे अंजनी महादेव नदी में बाढ़ आ गई।

बाढ़ आने से नदी में भयंकर आवाज

उन्होंने बताया कि बाढ़ आने से नदी में भयंकर आवाज आई। इसके चलते गहरी नींद में सोए लोग भी जाग गए। नदी किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में आ गए। उन्होंने बताया कि नदी में आई बाढ़ से लोगों ने भागकर जान बचा ली है लेकिन लोगों को भारी नुकसान हुए है।

वहीं आज का मौसम मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर न्यूनतम तापमान में कुछ बदलाव संभावित है। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की आशा है। शिमला का अधिकतम तापमान 24 और न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होगा।

Cloud Burst in Manali
Cloud Burst in Manali

प्रशासन दलबल सहित मौके पर पहुंचा

आधी रात बाढ़ आने से सूचना मिलते ही प्रशासन दलबल सहित मौके पर पहुंचा। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पलचान से पतलीकूहल तक के लोगों को सतर्क किया। उन्होंने बताया कि दो घर बाढ़ की चपेट में आए है जबकि एक घर को आशिंक रुप से नुकसान पहुंचा है। राहत कार्य जारी है जबकि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

मनाली में बादल फटने के बाद लारजी व पंडोह बांध में अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है। भुंतर में सुबह सात बजे 12380 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया है। लारजी बांध का जलस्तर 966.90 मीटर बना हुआ है। बांध की अधिकतम क्षमता 968 मीटर है।

सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया

बांध के गेट 8.5मीटर तक खोले गए हैं। बीबीएमबी के पंडोह बांध से 9256 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा जा रहा है। गेट 4 1.75मीटर खोला गया है। निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Punjab 'ਚ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ 'ਤੇ ਵਾਰ। ਕਈ ਅਫਸਰ ਹੋਣਗੇ ਮੁਅੱਤਲ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिशन ने निकाय विभाग के डायरेक्टर से की मुलाकात, स... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, 500 स... Daily Horoscope: घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर में खुशहाली रहेगी, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: मासिक शिवरात्रि का पर्व आज, महादेव जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह...